बरेठिया-नागौद के बीच 120 किमी रफ्तार से दौड़ी ट्रेन: नवनिर्मित रेललाइन पर सीआरएस स्पेशल ट्रेन का सफल ट्रायल – Satna News

बरेठिया-नागौद के बीच 120 किमी रफ्तार से दौड़ी ट्रेन:  नवनिर्मित रेललाइन पर सीआरएस स्पेशल ट्रेन का सफल ट्रायल – Satna News



ललितपुर-सिंगरौली रेलखंड के सतना-पन्ना रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के तहत बरेठिया-नागौद सेक्शन का शुक्रवार को ट्रायल किया गया। इस दौरान स्पेशल ट्रेन को 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया। ट्रायल सफल होने के बाद इस खंड में जल्द पैसेंजर ट्रेन चलाने क

.

स्पीड ट्रायल से पहले सेंट्रल सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मनोज अरोरा ने 11 किलोमीटर रेलखंड का करीब 8 घंटे तक निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे क्रॉसिंग, अंडर ब्रिज, प्वाइंट, कर्व लाइन, ब्रिज और स्टेशनों की सुरक्षा व संरचना की स्थिति का रुक-रुककर मूल्यांकन किया। बरेठिया और नागौद स्टेशन यार्ड का भी गहन परीक्षण किया गया।

13 कोच की ट्रेन से सफल स्पीड ट्रायल

निरीक्षण के बाद सीआरएस ने 13 कोच की स्पेशल ट्रेन से नागौद-बरेठिया के बीच 120 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रायल किया। अधिकारियों का मानना है कि रिपोर्ट आने के बाद इस खंड पर यात्रियों के लिए ट्रेन संचालन को मंजूरी मिल सकती है। रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा 1 नवंबर को सतना रेलवे यार्ड का निरीक्षण करेंगे।

30 किलोमीटर रेललाइन का काम पूरा

सतना से नागौद के बीच कुल 30 किलोमीटर रेललाइन बिछ चुकी है। पिछले वर्ष सीआरएस ने सतना–बरेठिया के 18 किमी खंड में 70 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रेन संचालन की मंजूरी दी थी। अभी इस सेक्शन से निर्माण सामग्री की ढुलाई की जा रही है।

निरीक्षण में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल

13 कोच वाली स्पेशल ट्रेन में निरीक्षण के दौरान सीओसी (निर्माण) एमएस हाशमी, चीफ इंजीनियर जोन सिंह मीना, डीआरएम कमल कुमार तलरेजा, एडीआरएम आनंद कुमार, डिप्टी चीफ इंजीनियर सुनील कुमार प्रजापति, सीनियर डीसीएम शशांक गुप्ता, सीनियर डीओएम अजय शुक्ला, सीनियर डीएसओ, सीनियर डीएसटी, सीनियर डीएससी मो. मुनव्वर खान, डीईएन मंटू सिंह, एडीईएन राजेश तिवारी, एरिया मैनेजर नरेन्द्र सिंह, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बीरेन्द्र कुमार यादव सहित अलग-अलग विभागों के सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



Source link