बस की चपेट में आने से कंडेक्टर की मौत: उसी बस पर कंडेक्टर था युवक, ब्रेक लगने पर संतुलन खोकर नीचे गिरा और पहिया चढ़ गया – Indore News

बस की चपेट में आने से कंडेक्टर की मौत:  उसी बस पर कंडेक्टर था युवक, ब्रेक लगने पर संतुलन खोकर नीचे गिरा और पहिया चढ़ गया – Indore News


सिमरोल थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बस के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है, जहां आज पोस्ट मार्टम किया जाएगा। युवक उसी बस के पहिए के नीचे आया, जिस पर वह कंडेक्टर था

.

सिमरोल पुलिस के मुताबिक मृतक अभय (19) पिता दिनेश कैथवास खैगांव का रहने वाला था। वह इंदौर-सनावद के बीच चलने वाली बस में कंडक्टरी करता था। अभय गेट पर खड़ा था, तभी ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए जिससे अभय का संतुलन बिगड़ गया, वह बस के नीचे गिर गया और तभी बस आगे बढ़ गई। जिससे पहिया उसके ऊपर चढ़ गया और मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक अभय पिता दिनेश कैथवास

परिवार का बड़ा बेटा था अभय

अभय परिवार का बड़ा बेटा था। उसके पिता दिनेश कैथवास ने बताया कि दो बेटे हैं। इनमें अभय बड़ा है। वह बस पर कंडेक्टरी करता था। उन्होंने बताया कि उसके बस के नीचे आने की खबर आई है। अभय के पिता मजदूर हैं। उसकी मौत के बाद घर में गम का माहौल है।



Source link