बालाघाट जिले की नवेगांव पुलिस ने 10 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया और आरोपी का 6 किलोमीटर लंबा जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। यह घटना बालाघाट के ग्रामीण थाना क्षे
.
थाना प्रभारी अमित अग्रवाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को बालाघाट निवासी 45 वर्षीय पंचम बारेकर अपनी बहन से मिलने गांव आया था। आरोपी ने नाबालिग को चॉकलेट का लालच देकर बहन के घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। नाबालिग ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर घर पहुंचकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी।
मां की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
मां की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को नवेगांव थाने से न्यायालय तक पैदल लेकर जाने वाला लगभग 6 किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला।
कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। थाना प्रभारी अमित अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से गलत काम करने वालों में पुलिस का भय पैदा होगा और थाना क्षेत्र में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण थाना पुलिस इससे पहले भी अवैध शराब और रंगदारी के मामलों में आरोपियों का जुलूस निकालकर कार्रवाई की जा चुकी है।