बुरहानपुर में जिला अधिवक्ता संघ का धरना प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा। जिला न्यायालय के अधिवक्ता अवकाश के बावजूद न्यायालय के सामने धरने पर बैठे हैं। यह विरोध प्रदर्शन कलेक्टर द्वारा लोक अभियोजक श्याम देशमुख के साथ कथित अभद्रता के आरोप में किया जा
.
वकीलों का आरोप है कि बुरहानपुर कलेक्टर ने हाल ही में लोक अभियोजक श्याम देशमुख के साथ अभद्रता की थी। इस घटना के बाद से अधिवक्ता कलेक्टर न्यायालय के कार्यों से विरत हैं और उनके ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं।
अधिवक्ता परिषद के प्रदेशाध्यक्ष सुखेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि 3 और 4 नवंबर को प्रदेशभर के अधिवक्ता भोपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान बुरहानपुर की घटना के साथ-साथ अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी।
11 सदस्यीय कमेटी का गठन जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण वाघ ने जानकारी दी कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। आंदोलन इस कमेटी के निर्णय के अनुसार चरणबद्ध तरीके से संचालित हो रहा है। कमेटी की अगली बैठक 6 नवंबर को होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
लोक अभियोजक श्याम देशमुख ने कहा कि संघ जो तय करेगा, उसी के अनुसार कार्यक्रम होगा। उन्होंने दोहराया कि जब तक कलेक्टर का तबादला नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शनिवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री दिनेश सुगंधी ने कलेक्टर के ट्रांसफर की मांग का समर्थन किया।
इस मामले में कलेक्टर ने पहले ही दिन कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था।