राजगढ़ जिले के कुरावर नगर में शनिवार सुबह एक पेंशनधारी रिटायर्ड शिक्षक 50 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गए। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कुरावर के बस स्टैंड के पास रहने वाले 75 वर्षीय बाबूलाल शर्मा शनिवार सुबह करीब 11 बजे
.
उन्होंने अपनी परिचित सुगन कुंवर केनावत राणा की पेंशन और पारिवारिक पेंशन मिलाकर कुल 59 हजार रुपए निकाले। रुपए निकालने के बाद वे घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुलिया के पास मोटरसाइकिल से आए दो अज्ञात युवकों ने उन्हें रोक लिया।
ठगों ने खुद को उनके दामाद के घर के सामने रहने वाला बताते हुए कहा कि “हम आपके घर से चाय पीकर आ रहे हैं, आपके बोड़ा वाले जमाई ने पैसे मंगवाए हैं।” इस पर भरोसा करते हुए बाबूलाल शर्मा ने 50 हजार रुपए की गड्डी बाइक पर पीछे बैठे युवक को थमा दी। युवकों ने उन्हें आश्वस्त किया कि “आप घर जाइए, हम टप्पा कार्यालय होते हुए वहीं आते हैं।”
जब बाबूलाल घर पहुंचे तो कोई नहीं आया। उन्हें शक हुआ और उन्होंने अपने पौते को पूरी घटना बताई। इसके बाद उन्होंने ठगों की तलाश की, लेकिन नाकाम रहे और थाने पहुंचकर पुलिस को आवेदन सौंपा।
बाबूलाल शर्मा ने बताया कि ठगों में से एक ने अपना नाम रामनारायण पाटीदार बताया था, जबकि दूसरे का नाम पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा, मैंने बैंक से रुपए निकालकर सोचा था कि बस में बैठकर बहनजी को पैसे दे दूं, लेकिन बीच रास्ते में ही धोखा खा गया।
फिलहाल कुरावर पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जितेंद्र मावई का कहना है इस मामले में अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज हो गई है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है