विदिशा के किलेनदर स्थित बाला मंदिर में चल रही भागवत कथा के दौरान चोरी की घटना सामने आई है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला ने पांच महिलाओं के गले से चार मंगलसूत्र और एक चेन चुरा ली।
.
घटना शुक्रवार को हुई, जब कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा था। महिलाएं भजनों पर झूम रही थीं और भक्ति में लीन थीं। इसी भीड़ और उत्साह के बीच आरोपी महिला ने वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, बाला मंदिर में 27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर तीन से रात आठ बजे तक बटुक महाराज के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा का वाचन होता है।
चोरी का पता चलने पर पीड़ित महिलाओं ने तुरंत थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है।