मंगल भवन के रास्ते में अतिक्रमण को हटाया: बैतूल में कलार समाज अध्यक्ष बोले- समाज को दान में मिली थी जगह – Betul News

मंगल भवन के रास्ते में अतिक्रमण को हटाया:  बैतूल में कलार समाज अध्यक्ष बोले- समाज को दान में मिली थी जगह – Betul News


बैतूल में कलार समाज के मंगल भवन तक जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत के बाद शनिवार को प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई की। तहसीलदार बैतूल जीडी पाटे के नेतृत्व में राजस्व, नगरपालिका और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और रास्ते से अतिक्रमण हटवाया।

.

समाज के अध्यक्ष तपन मालवीय ने बताया कि यह मार्ग करीब 25-30 साल से उपयोग में है और इसकी भूमि समाज को दान में मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आसपास के कुछ लोगों ने इस रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है। यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है।

मालवीय ने कहा कि प्रशासन ने केवल एक हिस्से में कार्रवाई की है, जबकि शेष अतिक्रमण अभी भी बरकरार है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पूरा रास्ता नहीं खोला गया, तो समाज को जनांदोलन करना पड़ेगा।

वहीं, तहसीलदार जीडी पाटे ने बताया कि समाज के अध्यक्ष की शिकायत पर मौके पर जांच की गई। जांच में सामने आया कि समाज के सामने दीवार बनाकर रास्ता बंद किया जा रहा था। उन्होंने स्पष्ट किया कि चूंकि मामला सिविल कोर्ट में लंबित है, इसलिए न्यायालय के निर्णय का पालन किया जाएगा।

दूसरी ओर, ऋतुराज जिन पर कब्जे का आरोप है ने दावा किया कि कलार समाज के पास मार्ग से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं हैं, जबकि उनके पास भूमि के सभी वैध कागजात मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यह समाज का मार्ग नहीं है और आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना किसी लिखित आदेश या नोटिस के तोड़फोड़ की है। ऋतुराज ने यह भी बताया कि समाज के पास पहले से ही तीन रास्ते उपलब्ध हैं, फिर भी मिलीभगत से यह कार्रवाई की गई।

इस मार्ग को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन ने फिलहाल कहा है कि आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेश के अनुसार ही की जाएगी।



Source link