मंदसौर पुलिस ने नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश किया: दो आरोपी अंबाला से गिरफ्तार, 38 हजार के नकली नोट और कार जब्त – Mandsaur News

मंदसौर पुलिस ने नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश किया:  दो आरोपी अंबाला से गिरफ्तार, 38 हजार के नकली नोट और कार जब्त – Mandsaur News



मंदसौर के वायडी नगर थाना क्षेत्र की मुल्तानपुरा चौकी पुलिस ने नकली नोट उपलब्ध कराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से नकली नोट और वारदात में उपयोग की गई कार जब्त की ग

.

27 अक्तूबर को मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय और उनकी टीम ने मुखबिर सूचना पर कार्रवाई की थी। आरोपियों से भारतीय मुद्रा जैसे दिखने वाले कुल 76 नकली नोट (मूल्य 38,000 रुपए) बरामद किए गए। इसके आधार पर थाना वायडी नगर में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पूछताछ में सामने आया कि नकली नोट हरियाणा के अंबाला निवासी संदीप सिंह और उसके साथी की ओर से उपलब्ध कराए जाते थे। मामला गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई और सायबर सेल की मदद से हरियाणा रवाना किया गया।

अंबाला से दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

टीम ने अंबाला से आरोपी संदीप सिंह पिता नरेंद्र सिंह बसैती (38) और उसके साथी प्रिंस पिता रमेश कुमार अहलावत (23) को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से 6 हजार रुपए के 12 नकली नोट और घटना में प्रयुक्त 10 लाख रुपए की हुंडई वर्ना कार क्रमांक HR-70 F-8108 भी जब्त की गई।

पहले भी कर चुके हैं नकली नोटों का अपराध

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी पहले भी हरियाणा में नकली नोट मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। फिलहाल जाली नोटों के स्रोत और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने के लिए गहन पूछताछ की जा रही है।



Source link