मऊगंज के शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय गायन, रंगोली और पोस्टर निर्माण जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी रचनात्मकता और कला का
.
मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एडवोकेट महेशचंद्र राल्ही ने कहा कि युवा उत्सव केवल प्रतियोगिताओं का मंच नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. डी. पांडेय ने कहा कि आज के छात्र स्थानीय स्तर से आगे बढ़कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपनी प्रतिभा को निखारने की प्रेरणा दी।
युवा उत्सव प्रभारी प्रो. अनवर खान ने दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। पहले दिन एकल गायन (शास्त्रीय व सुगम), रंगोली और पोस्टर निर्माण जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आर. एन. पटेल और डॉ. अवनीश सिंह ने किया, जबकि निर्णायक मंडल में डॉ. एन. डी. त्रिपाठी, डॉ. राघवेन्द्र मिश्रा और डॉ. ब्रह्मानंद शर्मा सहित कई प्राध्यापक शामिल रहे।
प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों में रंगोली में जानवी दुबे, प्रगति ठाकुर, उर्मिला पटेल, वर्षा पटेल और विकास विश्वकर्मा, शास्त्रीय गायन में जागृति मिश्रा, सुगम गायन में अर्चना साकेत, पोस्टर निर्माण में प्रिया साकेत, काजल पटेल और संजना विश्वकर्मा, जबकि नाटक प्रतियोगिता में विकास विश्वकर्मा और उनकी टीम को सराहा गया।
उत्सव के अवसर पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पांडेय ने शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम दोपहर से शुरू होकर शाम तक चला और पूरे परिसर में उल्लास का वातावरण बना रहा।


