Last Updated:
70th Madhya Pradesh Day: देश का दिल मध्य प्रदेश 70 सालों का हो गया है. जिसको लेकर 70वें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर बड़े उत्सव की तैयारी है. जिसका आगाज 30 अक्टूबर से भोपाल की सड़कों पर सांस्कृतिक यात्राओं के साथ होगा.
देश का दिल मध्य प्रदेश अब 70 वर्षों का होने जा रहा है. हृदयप्रदेश एमपी 1 नवंबर 2025 को अपना ऐतिहासिक 70वां स्थापना दिवस मनायेगा. इस साल ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ थीम पर पूरा कार्यक्रम आयोजित होगा.

इस साल मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह 1 दिन की बजाए 1 नवंबर से लेकर 3 नवंबर तक मनाया जाएगा. जहां राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में खास सांस्कृतिक आयोजित होंगे.

अभ्युदय मध्यप्रदेश की थीम पर आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ 1 नवंबर को होगा. इस खास मौके पर प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल अपनी प्रस्तुति देंगे.

मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर 30 और 31 अक्टूबर को राजधानी भोपाल में सांस्कृतिक यात्राएं निकाली जाएंगी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय इस उत्सव का हर जिले में भी आयोजन होगा.

मध्य प्रदेश का गठन 1 नवंबर 1956 को तब के विंध्य प्रदेश, बेरार और सेंट्रल प्रोविंस को मिलाकर हुआ था. इसके बाद एमपी का नक्शा 1 नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद बदला था.

एमपी के 70 सालों के उत्सव में संस्कृति के साथ ही शिल्प और स्वाद का भी अनूठा संगम देखने को मिलेगा. जहां ‘एक जिला, एक उत्पाद, व्यंजन मेला और कई प्रदर्शनियां आयोजित होंगी.

मध्य प्रदेश के 70 सालों की यात्रा के महा उत्सव को लेकर राजधानी भोपाल में तैयारियां तेज हैं. जिसका आगाज 30 अक्टूबर से सांस्कृतिक यात्राओं के साथ शुरू होगा.