महाराष्ट्र के नर्मदा परिक्रमावासी की सड़क हादसे में मौत: मोरटक्का में आश्रम से आ रहे सेवादारों की बाइक ने टक्कर मारी; 3 घायल – Khandwa News

महाराष्ट्र के नर्मदा परिक्रमावासी की सड़क हादसे में मौत:  मोरटक्का में आश्रम से आ रहे सेवादारों की बाइक ने टक्कर मारी; 3 घायल – Khandwa News



मृतक अरूण मुरलीधर ताजने, निवासी अहिल्यानगर, महाराष्ट्र।

खंडवा के मोरटक्का में शनिवार रात करीब 8:30 बजे नर्मदा परिक्रमा कर रहे एक श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत हो गई। अंधेरे में बाइक की टक्कर लगने से महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के संगमनेर निवासी अरुण मुरलीधर ताजने (59) की मौके पर ही मौत हो गई।

.

चौकी प्रभारी लखन डावर के अनुसार हादसा बंधन गार्डन के सामने ओंकारेश्वर रोड पर हुआ। उसी समय अचानक बिजली गुल हो गई थी, जिससे दृश्यता कम हो गई।अंधेरे में बाइक सवारों को सड़क किनारे पैदल चल रहे परिक्रमावासी नहीं दिखे और उन्होंने श्रद्धालु को टक्कर मार दी।

तीन युवक घायल, अस्पताल में भर्ती हादसे के दौरान बाइक पर तीन युवक सवार थे। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायलों की पहचान हुमन पिता हीरालाल यादव (21), नीलम पिता रतन ठाकुर (20), योगेंद्र पिता कृष्ण कुमार (32) —के रूप में हुई है।

तीनों छत्तीसगढ़ निवासी हैं और बिल्लौरा के ध्यानकुंड आश्रम में सेवादार के रूप में कार्यरत हैं। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बड़वाह भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें भर्ती कर लिया है।

साथी परिक्रमावासी पहुंचे मौके पर हादसे की खबर लगते ही मृतक परिक्रमावासी के साथी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अरुण ताजने कई दिनों से नर्मदा परिक्रमा कर रहे थे और मोरटक्का होते हुए ओंकारेश्वर की ओर जा रहे थे।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।



Source link