रायसेन में सास-ससुर ने बहू से की डंडों से मारपीट: पति और पड़ोसियों ने बचाकर अस्पताल पहुंचाया; FIR दर्ज – Raisen News

रायसेन में सास-ससुर ने बहू से की डंडों से मारपीट:  पति और पड़ोसियों ने बचाकर अस्पताल पहुंचाया; FIR दर्ज – Raisen News



रायसेन जिले के बेगमगंज के देवलापुर गांव में सास-ससुर ने अपनी बहू रोहिणी गौर से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पति रंजीत गौर उसे बेगमगंज अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रायसेन जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रंजीत गौर ने बताया कि शनिवार दोपहर को पत्नी रोहिणी घर के बाहर तगाड़ी (फावड़ा) ढूंढ रही थी। तगाड़ी न मिलने पर उन्होंने पूछा कि कौन ले गया। इसी बात पर ससुर बद्रीप्रसाद और सास हरिबाई ने रोहिणी को गालियां दीं और डंडों से मारपीट की।

मारपीट में रोहिणी को हाथ, पैर, कमर और गर्दन सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। पति और पड़ोसियों को जानकारी मिलने पर वे बचाने पहुंचे और घायल रोहिणी को शासकीय सिविल अस्पताल बेगमगंज ले गए।

गंभीर रूप से घायल रोहिणी गौर ने बताया कि वह घर में अकेली बर्तन धो रही थी, तभी ससुर बद्रीप्रसाद घर आए और बच्चों के बारे में पूछा। जब रोहिणी ने बताया कि बच्चे बाहर हैं, तो ससुर ने उसका हाथ पकड़कर खींचना शुरू कर दिया। जब उसने बचने की कोशिश की और चिल्लाई, तो ससुर ने डंडों से मारपीट की। बाद में सास हरिबाई भी वहां पहुंचीं और उन्होंने भी मारपीट की।

पुलिस ने इस मामले में मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link