Last Updated:
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का क्लीन स्वीप हो गया. इस सीरीज में इंग्लैंड की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही. इसके साथ ही इंग्लैंड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
नई दिल्ली: तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड का क्लीन स्वीप कर दिया. सीरीज के तीनों ही मैच में इंग्लैंड की हालत खराब रही. खास तौर से टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी में तो इंग्लैंड की नाक ही कट गई. इसके साथ ही इंग्लैंड के नाम वनडे क्रिकेट इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. वनडे फॉर्मेट में किसी सीरीज या टूर्नामेंट में इंग्लैंड के टॉप-4 बल्लेबाजों के नाम सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के टॉप-4 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 84 रन बनाए. सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के टॉप-4 ने सिर्फ 6 रन बनाए थे. दूसरे वनडे में टॉप-4 के स्कोर की बात करें तो वह 57 रन था. वहीं तीसरे वनडे में भी इंग्लैंड के टॉप-4 खिलाड़ी फ्लॉप रहे और सिर्फ 21 रन ही बना पाए.
इंग्लैंड ने तोड़ा बांग्लादेश का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के टॉप-4 की नाकामी ने बांग्लादेश के 27 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बांग्लादेश के टॉप-4 बल्लेबाजों ने साल 1988 में खेले गए एशिया कप में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. बांग्लादेश के टॉप-4 ने मिलकर पूरे एशिया कप में जितने भी मैच खेले थे, उसमें उनका सबको मिलाकर कुल स्कोर 89 रन ही था.
3-0 से इंग्लैंड का हुआ क्लीन स्वीप
न्यूजीलैंड दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम का वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हो गया. सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 1 नवंबर, शनिवार को खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड की टीम को 2 विकेट से करारी हार मिली. मैच में इंग्लैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 222 रन ही बना पाई थी. इसके जवाब में कीवी टीम ने 32 गेंद रहते ही 8 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें