शिवपुरी में मोबाइल टॉवर निर्माण को लेकर हंगामा: लोगों ने काम रुकवाया; बोले- रेडिएशन से बिगड़ रहा स्वास्थ्य, कई लोगों में दिव्यांगता के लक्षण – Shivpuri News

शिवपुरी में मोबाइल टॉवर निर्माण को लेकर हंगामा:  लोगों ने काम रुकवाया; बोले- रेडिएशन से बिगड़ रहा स्वास्थ्य, कई लोगों में दिव्यांगता के लक्षण – Shivpuri News



शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 18 स्थित राघवेंद्र नगर में शनिवार को मोबाइल टॉवर के निर्माण को लेकर हंगामा हो गया। रहवासियों ने टॉवर निर्माण का विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। उनका आरोप है कि टॉवर से निकलने वाले रेडिएशन से इलाके में बच्चों और बड़ों का स्

.

जानकारी के अनुसार, राघवेंद्र नगर कॉलोनी में सिथौली की कोठी के पास इंडस कंपनी का एक मोबाइल टॉवर स्वीकृत हुआ था। शनिवार को जब ठेकेदार जेसीबी मशीन लेकर टॉवर के लिए गड्ढा खोदने पहुंचा, तो कॉलोनीवासी मौके पर एकत्रित हो गए और निर्माण कार्य को रोक दिया।

एक रहवासी गगन ने बताया कि कॉलोनी में पहले से ही एक मोबाइल टॉवर लगा हुआ है। उनके अनुसार, उस टॉवर के रेडिएशन के कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। गगन के परिजनों ने दावा किया कि डॉक्टरों ने भी आंखों की खराबी का कारण मोबाइल टॉवर का रेडिएशन बताया था। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि अब पुराने टॉवर से मात्र 50 फीट की दूरी पर दूसरा टॉवर लगाया जा रहा है, जिससे उनकी और अन्य लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी।

इसी दौरान, रहवासियों ने बद्री आदिवासी और संजय आदिवासी नाम के दो बच्चों को सामने लाकर बताया कि ये दोनों बच्चे भी टॉवर की रेडिएशन से प्रभावित हैं और अब बोल नहीं पाते।

रहवासी रामकली ने आरोप लगाया कि मोबाइल टॉवर की वजह से उनका भाई रूपसिंह दिव्यांग हो गया, जबकि उनके पति बिंदडन को सांस की गंभीर बीमारी हो गई थी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कुछ बच्चों की मौत और कई के दिव्यांग जन्म लेने की बात भी कही।

एक अन्य परिवार ने बताया कि उनका बेटा चैतन्य भोगल पिछले कुछ सालों से मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गया है, और उनका मानना है कि यह सब मोबाइल टॉवर की रेडिएशन के कारण हो रहा है।

वहीं, मौके पर पहुंचे ठेकेदार कंपनी के कर्मचारी अंकित शर्मा ने बताया कि यहां इंडस कंपनी का टॉवर लगाया जाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके निर्माण का ठेका जय गिर्राज कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है, जिसके पास सभी जरूरी एनओसी दस्तावेज मौजूद हैं।



Source link