श्रेयस अय्यर को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानें कब लौटेंगे भारत

श्रेयस अय्यर को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानें कब लौटेंगे भारत


Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल होने के बाद अस्पताल में एडमिट श्रेयस अय्यर को छुट्टी मिल गई है. वह जल्द ही भारत लौट सकते हैं. अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में चोट लगी थी.

श्रेयस अय्यर को अस्पताल से मिली छुट्टी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में चोटिल श्रेयस अय्यर की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. श्रेयस अय्यर को मैच में कैच लेने के दौरान के स्प्लीन में चोट लगी थी. अय्यर की चोट काफी गंभीर थी. ऐसे में टीम इंडिया की मेडिकल टीम ने उन्होंने फौरन अस्पताल में एडमिट कराने का फैसला किया. अस्पताल में चोट की जांच के बाद पाया गया कि उन्हें इंटरनल ब्लिडिंग हो रही है, जिसकी वजह से अय्यर को कुछ समय के लिए ICU में भी रखा गया था.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के साथ श्रेयस अय्यर की रिकवरी से संतुष्ट है. बीसीसीआई ने सिडनी में डॉ. कौरुश हघीगी और उनकी टीम के साथ-साथ भारत में डॉ. दिनशॉ परदीवाला को उनके बेहतरीन इलाज के लिए आभार व्यक्त किया है. श्रेयस आगे की फॉलो-अप जांच के लिए सिडनी में ही रहेंगे और उड़ान भरने के लिए फिट घोषित होते ही भारत लौटेंगे.

जनवरी 2026 तक रह सकते हैं मैदान से बाहर

चोट के कारण श्रेयस अय्यर को अब लंबे समय के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है. अय्यर को पूरी तरह से ठीक होने में करीब 2 महीने का समय का सकता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अय्यर अगले साल जनवरी 2026 में वापसी करें. अय्यर इससे पहले भी बैक इंजरी से परेशान रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर चोट ने उनकी रफ्तार को रोकने का काम किया है.

श्रेयस अय्यर थे वनडे टीम के उप कप्तान

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के उप कप्तान थे. इस दौरे पर श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दो मैच में बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 72 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 61 रन रहा जो उन्होंने एडिलेड में खेले गए मैच में बनाया था. हालांकि, टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज निराशाजनक रहा और उसे यहां 2-1 से हार का सामना पड़ा.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

श्रेयस अय्यर को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानें कब लौटेंगे भारत



Source link