Last Updated:
Sanju Samson New IPL Team: संजू सैमसन लंबे वक्त से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं और वो इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते आ रहे हैं. राजस्थान अपने इस स्टार को दिल्ली कैपिटल्स को ट्रेड करने जा रही है. ट्रिस्टन स्टब्स के बदले ट्रेड की बात सामने आ रही है.
आईपीएल के अगले सीजन में अब आप संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए नहीं देखेंगे. संजू का दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ना लगभग तय हो गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक संजू को राजस्थान दिल्ली को ट्रेड करने जा रही है. दोनों फ्रेंचाइजी के बीच इसे लेकर आपसी सहमति भी बन गई है. दावा किया गया कि दिल्ली संजू को लेने को लेकर काफी उत्सुक है लेकिन वो इसके बदले अपने किसी कोर खिलाड़ी को राजस्थान को देने को तैयार नहीं है. बदले में दिल्ली अपने 10 करोड़ के प्लेयर ट्रिस्टन स्टब्स को राजस्थान को देने के लिए राजी हो गया है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है.
संजू सैमसन की घर वापसी
संजू सैमसन पहले भी दिल्ली की फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं. वो आईपीएल 2016 और 2017 सीजन में दिल्ली का हिस्सा थे. तब फ्रेंचाइजी का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स हुआ करता था. आईपीएल 2016 में संजू ने 14 मैचों में 291 रन बनाए थे जबकि आईपीएल 2017 में उनके बल्ले से 14 मैचों में एक शतक सहित 386 रन आए थे. 2018 की मेगा नीलामी में संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. तब से वो आरआर का ही हिस्सा हैं.
संजू के बादले केएल राहुल मांग रहा था RR
रिपोर्ट में दावा किया गया कि राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स से अपनी तरफ लाने पर अड़ी हुई थी. हालांकि इसे लेकर डीसी वाले बिल्कुल भी राजी नहीं हैं. कैपिटल्स का मानना है कि केएल राहुल टीम की ब्रॉन्ड वैल्यू बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. साथ ही वो पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. बताया गया कि संजू के बदले राजस्थान रॉयल्स स्टब्स को अपने खेमे में रखने के विचार से खुश है, लेकिन समझा जाता है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के साथ एक और अनकैप्ड खिलाड़ी की भी मांग की थी. हालांकि दिल्ली की टीम ने इसपर विचार नहीं किया.
18 करोड़ी खिलाड़ी हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन को राजस्थान रिटेन करती आ रही है. वो एक सीजन के लिए राजस्थान से 18 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, केएल राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. आईपीएल 2026 सीजन से सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स की टीम में वापस देखने की प्रबल संभावना है. इससे पहले खबर आई थी कि राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के बारे में अन्य फ्रेंचाइजी के साथ भी चर्चा किया था. वो रवींद्र जडेजा के बदले भी संजू को चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड करना चाहते थे.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें