सतना सांसद गणेश सिंह के खिलाफ FIR की मांग: विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा थाना पहुंचे, बोले- सरकारी कर्मचारी का अपमान हुआ – Satna News

सतना सांसद गणेश सिंह के खिलाफ FIR की मांग:  विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा थाना पहुंचे, बोले- सरकारी कर्मचारी का अपमान हुआ – Satna News


सतना में ‘थप्पड़कांड’ मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। सेमरिया चौक पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के दौरान सांसद गणेश सिंह द्वारा नगर निगम के क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को कथित तौर पर थप्पड़ मारने की घटना के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस

.

थाने के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नगर निगम कर्मचारियों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया। सीएसपी, टीआई सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सांसद का यह व्यवहार सरकारी कर्मचारी का अपमान है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

पीड़ित की पत्नी बोले- परिवार डरा हुआ पीड़ित की पत्नी फूलमती कुशवाहा ने कहा कि पूरा परिवार कल से डरा हुआ है। सुरक्षा की मांग की।

विधायक के साथ पीड़ित भी परिवार सहित थाने पहुंचा।

रन फॉर यूनिटी के दौरान हुई थी घटना यह घटना तब सामने आई जब ‘रन फॉर यूनिटी’ के दौरान सांसद गणेश सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में वे नगर निगम के क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे थे। हालांकि, घटना के बाद गणेश कुशवाहा ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि सांसद उनके बड़े भाई जैसे हैं और उन्होंने केवल कंधे पर हाथ रखा था। अब उन्होंने अपना बयान बदलते हुए कांग्रेस नेताओं के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की मांग की है।

विधायक ने कहा कि कल तक एफआईआर नहीं हुई तो बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। थाने में राजनीतिक सरगर्मी बनी हुई है और शहरभर में यह ‘थप्पड़कांड’ चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है।



Source link