सिंगरौली में तेज रफ्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर: बाइक सवार समेत तीन घायल, अस्पताल में भर्ती – Singrauli News

सिंगरौली में तेज रफ्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर:  बाइक सवार समेत तीन घायल, अस्पताल में भर्ती – Singrauli News


सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सड़क पर पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला सहित मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

यह घटना बरका चौकी अंतर्गत गन्नई जंगल के पास हुई। जानकारी के अनुसार, पंडाराम केवटिया और खनुआखास निवासी बिरेंद्र शाहू मोटरसाइकिल पर सवार होकर सरई की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने जट्ठाटोला निवासी रामकली सिंह नामक महिला को टक्कर मार दी, जो सड़क पार कर रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी।

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। बरका पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई पहुंचाया। तीनों घायलों का इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मोटरसाइकिल की तेज गति को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों ने इस मार्ग पर वाहनों की गति पर नियंत्रण और सुरक्षा के लिए साइन बोर्ड लगाने की मांग की है।



Source link