सिरफिरे प्रेमी को पकड़ने फिर एक्टिव हुई एंटी डकैत स्क्वॉड: ग्वालियर में प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को फिल्मी स्टाइल में किया था अगवा; अब मायकेवालों को धमका रहा – Gwalior News

सिरफिरे प्रेमी को पकड़ने फिर एक्टिव हुई एंटी डकैत स्क्वॉड:  ग्वालियर में प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को फिल्मी स्टाइल में किया था अगवा; अब मायकेवालों को धमका रहा – Gwalior News


ग्वालियर-चंबल के जंगलों में सालों बाद बागियों का डेरा जम गया है। सिरफिरा आशिक डकैत योगी गुर्जर ने ग्वालियर, मुरैना और धौलपुर के बेल्ट में पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। सिरफिरे योगी ने 22 दिन पहले फिल्मी स्टाइल में तिघरा के गुर्जा गांव में अपनी गर्भव

.

डकैत योगी ने प्रेमिका के घर में जो मिला, उसे बेरहमी से बंदूक की बट से पीटा और सबके सामने प्रेमिका को उसकी ससुराल से अपहरण कर ले गया। करीब 10 साल बाद पुलिस को एंटी डकैत स्क्वॉड, दो आईपीएस ऑफिसर के नेतृत्व में बनाकर ग्वालियर-चंबल के जंगल में उतारनी पड़ी।

22 दिन से पुलिस जंगल की खाक छान रही है, लेकिन डकैत योगी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है। पुलिस फंदा कसती जा रही है, लेकिन डकैत कभी प्रेमिका की ससुराल तो कभी मायका (श्योपुर) में धमका रहा है।

बीहड़ में हथियारों से लैस गैंग सक्रिय दशकों से खामोश पड़े चंबल के बीहड़ (जंगल) में एक बार फिर डकैत गैंग पनपने की आहट सुनाई देने लगी है। डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का साथी योगेंद्र उर्फ योगी गुर्जर अपनी गैंग के साथ जंगल में उतर गया है।

पता चला है कि डकैत योगी की गैंग में 16 सदस्य हैं। उनके पास पिस्टल से लेकर बंदूक और माउजर तक हैं। हथियारों से लैस डकैत गिरोह ग्वालियर, मुरैना और धौलपुर के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं।

घर के बाहर यहीं पर योगी और उसके साथियों ने फायरिंग की थी।

दशकों बाद एंटी डकैत स्क्वॉड एक्टिव चंबल के जंगल में लंबे समय से आतंक का पर्याय माने जाने वाले डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह के सदस्य योगेन्द्र उर्फ योगी गुर्जर अब मध्यप्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। अपनी प्रेमिका का विवाह ग्वालियर के गुर्जा गांव में हो जाने के बाद से योगी बागी हो गया था।

22 दिन पहले डकैत योगी ने फिल्म एक्टर सन्नी देओल की ‘डकैत’ मूवी की स्टाइल में अपनी गर्भवती प्रेमिका के लिए उसके ससुराल में हमला किया। मूवी में हीरो ने पुलिस पर हमला कर गर्भवती प्रेमिका को छुड़ाता है।

पुलिस ने गर्भवती विवाहिता की तलाश शुरू की तो कुछ घंटे बाद वह लंका पहाड़ी के जंगल में मिली। आशिक योगी उसे छोड़कर चला गया था। उसके बाद से डकैत योगी की तलाश में पुलिस ने दशकों बाद एडीएस (एंटी डकैत स्क्वॉड) को सक्रिय किया। दो लेडी आईपीएस, अनु बेनीवाल और विनिता डागर के नेतृत्व में ग्वालियर और मुरैना के जंगलों में लगातार सर्चिंग जारी है।

डकैत की तलाश में सर्चिंग करती पुलिस की एंटी डकैत टीम।

डकैत की तलाश में सर्चिंग करती पुलिस की एंटी डकैत टीम।

क्या होता है एंटी डकैत स्क्वॉड? ग्वालियर-चंबल के जंगल और बीहड़ हमेशा से बागियों (डकैतों) के लिए चर्चित रहे हैं। चंबल का नाम सुनते ही घोड़े पर सवार, बंदूक लिए डकैतों की छवि सामने आती है। ग्वालियर-चंबल में डकैतों के लगातार मूवमेंट के बाद सामान्य पुलिस की अपेक्षा एडी स्क्वॉड जंगल में सर्चिंग करता है।

एंटी डकैत स्क्वॉड में पुलिस के वे चुनिंदा ऑफिसर और जवान शामिल किए जाते हैं, जो बेहद तेज तर्रार हैं और डकैत प्रभावित इलाकों में अच्छा नेटवर्क रखते हैं। इन्हें जंगल में जिला, संभाग और राज्य की सीमा का भी पूरा अनुभव होता है। इस स्क्वॉड को अलग से फंड मिलता है और आधुनिक हथियारों से लैस होते हैं।

घर के अंदर खून के निशान मौजूद थे, जहां परिवार को पीटा गया था।

घर के अंदर खून के निशान मौजूद थे, जहां परिवार को पीटा गया था।

गर्भवती प्रेमिका का अपहरण, विरोध करने वालों को पीटा डकैत योगी ने अपने गैंग के साथ 8 अक्टूबर की रात ग्वालियर के गुर्जा गांव में रहने वाली अपनी गर्भवती प्रेमिका अंजू गुर्जर के ससुराल में डकैती की थी। गांव वालों ने पुलिस को बताया कि जब तक डकैत योगी वहां ठहरा, उसके साथी बंदूकों से एक के बाद एक गोलियां चलाते रहे।

डकैत योगी ने सरेआम अपनी गर्भवती प्रेमिका को उसकी ससुराल से अपहरण कर लिया। प्रेमिका को अपहरण करने का विरोध करने वाले को पीटा और जिसने विरोध नहीं किया, उसे भी बंदूकों की बट से बेरहमी से मारा। आशिक डकैत की इस हरकत के समय उसके 12 से 15 साथी मौजूद थे।

घटना का पता चलते ही ग्वालियर-मुरैना के जंगलों में पुलिस के एंटी डकैत स्क्वॉड को सर्चिंग में लगाया गया। 24 घंटे के अंदर गर्भवती महिला पुलिस को लंका पहाड़ी के जंगल में मिली। बताया जाता है कि महिला लगभग 9 माह की गर्भवती थी, इसलिए योगी उसे छोड़ गया था।

आरोपी तहसीला गुर्जर और चेक शर्ट में डकैत अंके गुर्जर पकड़े गए हैं।

आरोपी तहसीला गुर्जर और चेक शर्ट में डकैत अंके गुर्जर पकड़े गए हैं।

दो डकैत पकड़े, धमकाने आए थे जाल में फंसे पुलिस ने पिछले 22 दिन में बहुत कुछ किया है। एंटी डकैत स्क्वॉड लगातार डकैत योगी की तलाश में मुरैना, ग्वालियर और धौलपुर पुलिस के साथ ज्वॉइंट सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है। पुलिस ने हाल ही में डकैत योगी गैंग के दो गुर्गे पकड़े हैं।

डकैत तहसीला गुर्जर, जिस पर 20 हजार रुपए का इनाम (दस-दस हजार ग्वालियर और धौलपुर पुलिस से) था, उसे धौलपुर राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं, डकैत अंके गुर्जर, निवासी मुरैना को भी पकड़ा है। उस पर भी दस हजार रुपए का इनाम था। अंके गुर्जर गुर्जा गांव में डकैत योगी की प्रेमिका के ससुराल वालों को धमकाने आया था।

ससुराल में पहरा बढ़ाया तो मायके में धमकाने लगा डकैत योगी के सरेआम प्रेमिका के अपहरण के बाद पुलिस ने प्रेमिका के ससुराल में पहरा बढ़ा दिया था। इसके बाद भी खबरें आईं कि योगी पुलिस के पहरे के बीच में धमकी देकर चला गया।

इस पर पुलिस ने और सख्ती कर दी, तो अब डकैत योगी श्योपुर में प्रेमिका के मायके में धमका रहा है। एक दिन पहले ही प्रेमिका के पिता ने श्योपुर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

कौन है डकैत योगी गुर्जर ? राजस्थान के धौलपुर से लेकर मध्यप्रदेश के श्योपुर, मुरैना और ग्वालियर के सीमावर्ती इलाकों में आतंक का पर्याय बना यह डकैत योगी गुर्जर, मुरैना के तिलौदा का रहने वाला है। पहले यह कुख्यात गुड्डा गिरोह का सदस्य था, लेकिन गिरोह के बिखरने के बाद योगी ने खुद का गिरोह बना लिया। इस पर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास समेत 15 से अधिक केस दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है, जिसे जल्द ही बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है।

क्या है डकैत योगी की प्रेम कहानी हाल ही में डकैत योगी ने अपनी गर्भवती प्रेमिका को उसके घर से फिल्मी अंदाज में उठा लिया था। वारदात के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद योगी चर्चा में आया।

दरअसल, श्योपुर के सेसईपुरा गांव की रहने वाली अंजू गुर्जर पढ़ाई में होशियार थी। वह बीएड की परीक्षा देने के लिए अपने रिश्तेदार के यहां तिलौदा गांव आई थी। इस दौरान उसकी मुलाकात योगी से हुई और दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं।

बात शादी तक पहुंची, लेकिन अंजू के परिवार को योगी की आपराधिक कुंडली का पता चला तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद योगी नाराज हुआ और धमकाने लगा।

मायके पक्ष ने अंजू की शादी ग्वालियर के गुर्जा गांव में गिर्राज गुर्जर से कर दी। 22 फरवरी 2024 को पुलिस की मौजूदगी में अंजू और गिर्राज की शादी हुई। डकैत योगी ने धमकाया, लेकिन दोनों परिवारों ने अनसुना कर दिया। अब डकैत योगी उनके लिए सिरदर्द बन रहा है।

अपहरण के तीन दिन बाद दिया बच्चे को जन्म डकैत योगी ने 8 अक्टूबर को अपनी गर्भवती प्रेमिका अंजू का सरेआम डकैती डालकर अपहरण किया था। 24 घंटे के अंदर वह वापस मिल गई थी। फिल्मी अंदाज में अपहरण के तीन दिन बाद, 11 अक्टूबर को अंजू ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चा और मां पूरी तरह स्वस्थ हैं। अब पुलिस का फोकस डकैत योगी पर है।

पुलिस की टीम लगातार जंगल में सर्चिंग कर रही एएसपी अनु बेनीवाल का कहना है कि पुलिस की टीम लगातार जंगल में सर्चिंग कर रही है। इनामी बदमाश को शरण देने वालों की सूची बनाकर उन पर लगातार निगरानी की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें… फायरिंग करते हुए गांव में घुसे, प्रेग्नेंट महिला का अपहरण ग्वालियर में एक बदमाश करीब 20 साथियों के साथ हथियार लेकर गुर्जा गांव पहुंचा। यहां एक घर में धावा बोल दिया। कुछ लोग घर के अंदर घुसे, बाकी साथी बाहर फायरिंग करते रहे। घरवालों से मारपीट की, फिर उनकी गर्भवती बहू का अपहरण कर ले गए। पढ़ें पूरी खबर…



Source link