सुनिधि के गानों से गूंजेगा डीवाई पाटिल स्टेडियम, लेजर-ड्रोन शो से बंधेगा समां

सुनिधि के गानों से गूंजेगा डीवाई पाटिल स्टेडियम, लेजर-ड्रोन शो से बंधेगा समां


Last Updated:

India vs South Africa Women’s World Cup 2025: सुनिधि चौहान भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वूमेंस वर्ल्‍ड कप के फाइनल में परफॉर्म करने जा रही हैं. वो दर्शकों से खचाखच भरे स्‍टेडियम में लोगों के बीच लाइव परफॉर्मेंस देंगी.

नई दिल्‍ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले आईसीसी वूमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में दर्शकों के लिए मनोरंजन का तड़का लगने वाला है. रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले और बीच में संगीत, डांस और रोशनी का धमाकेदार शो देखने को मिलेगा. भारतीय सिंगिंग स्‍टार सुनिधि चौहान अपने सुपरहिट गानों की परफॉर्मेंस देंगी.

आईसीसी की वेबसाइट पर मौजूद रिपोर्ट के अनुसार सुनिधि चौहान के साथ 60 डांसर्स का ग्रुप मंच पर उतरेगा, जबकि मशहूर कोरियोग्राफर संजय शेट्टी की टीम आतिशबाजी और स्‍पेशल इफेक्‍ट फायरवर्क्‍स से माहौल को और रंगीन बनाएगी. मैच के मिड-इनिंग ब्रेक के दौरान एक शानदार लेजर शो, 350 मास्‍ट कास्‍ट परफॉर्मर्स और ड्रोन डिस्‍प्‍ले भी होगा, जो स्‍टेडियम को सचमुच एक त्‍योहार के रूप में बदल देगा.

फाइनल मुकाबले से पहले सुनिधि चौहान भारत का राष्‍ट्रीय गान गाएंगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की ओर से केप टाउन की गायिका टैरिन बैंक अपने देश का एंथम पेश करेंगी. सुनिधि ने कहा कि वह इस खास मौके पर परफॉर्म करने के लिए बेहद उत्‍साहित हैं. “यह मेरे लिए गर्व का पल है कि मैं वूमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल का हिस्‍सा बन रही हूं. भारत के फाइनल में होने और उत्‍साही फैंस से भरे स्‍टेडियम में परफॉर्म करना एक अविस्मरणीय अनुभव होगा.”

सुनिधि चौहान भारत की उन चंद सिंगर्स में से हैं जिनकी आवाज ने बॉलीवुड के साथ-साथ अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर भी अपनी पहचान बनाई है. महज 13 साल की उम्र में करियर शुरू करने वाली सुनिधि को फिल्‍म मस्‍त के गाने ‘रुकी रुकी सी ज़िंदगी’ से रातोंरात पहचान मिली. वे भारत के पहले टीवी सिंगिंग रियलिटी शो ‘मेरी आवाज़ सुनो’ की विजेता रहीं, जिसे लता मंगेशकर ने जज किया था.

2015 में सुनिधि ने न्‍यूयॉर्क में कोल्‍डप्‍ले के लिए ओपनिंग परफॉर्मेंस देकर इतिहास रचा था. वे चार बार फोर्ब्स इंडिया सेलेब्रिटी 100 लिस्‍ट में शामिल हो चुकी हैं. 2023 में उन्‍होंने अपनी इंटरनेशनल टूर “I AM HOME” की शुरुआत दुबई के कोका-कोला एरेना से की, जिसके बाद लंदन, सिंगापुर, कोलकाता और अमेरिका के कई शहरों में सोल्‍ड-आउट कॉन्‍सर्ट्स किए.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

सुनिधि के गानों से गूंजेगा डीवाई पाटिल स्टेडियम, लेजर-ड्रोन शो से बंधेगा समां



Source link