स्थापना दिवस पर बोला विपक्ष, समृद्धि के साथ चुनौती भी: जीतू पटवारी बोले- सबसे ज्यादा बेरोजगार, कर्जदार, महिला असुरक्षा है एमपी में – Bhopal News

स्थापना दिवस पर बोला विपक्ष, समृद्धि के साथ चुनौती भी:  जीतू पटवारी बोले- सबसे ज्यादा बेरोजगार, कर्जदार, महिला असुरक्षा है एमपी में – Bhopal News



मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा है कि देश के सबसे ज्यादा कर्जदार राज्यों में एमपी है और यहां आदिवासियों की एक लाख बहनें एक साल में गायब हुई हैं। सबसे अधिक बेरोजगार भी एमपी मेंं हैं। उधर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिं

.

दलित और महिलाएं सुरक्षा की तलाश में हैं। परीक्षा में गड़बड़ी के मामले भी हैं। इसे छिपाना नहीं रोकना होगा।

पटवारी ने एक्स पर अपलोड वीडियो में कहा है कि प्रदेश के स्थापना दिवस पर सबको बधाई देते हैं। पटवारी ने कहा कि आज हमारी स्थिति क्या है और हमारी स्थिति क्या होनी थी? ये दो सवाल महत्वपूर्ण हैं। सबसे बड़े बेरोजगार वाले प्रदेश में हमारा प्रदेश है। सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार हमारे प्रदेश में हैं? यहां के 75 प्रतिशत ग्रामीण और शहरी युवा बेरोजगार हैं।

सबसे ज्यादा कर्जदार प्रदेश एमपी है। सबसे ज्यादा आदिवासी एमपी में रहते हैं। सबसे अधिक अत्याचार, वेदना सबसे अधिक एमपी में है। यह एससीआरबी के आंकड़े हैं। 70 फीसदी किसान कर्ज में हैं जिसमें से 90 फीसदी कर्ज में हैं। दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार यहां हो रहा है। एक साल में आदिवासियों की 2 लाख बहनें गायब हुई हैं, यह सरकारी आंकड़ा है।

समृद्धि के साथ चुनौतियां भी हैं एमपी में- सिंघार

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक्स पर अपलोड वीडियो में कहा है कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मध्य प्रदेश की पहचान सिर्फ नक्शों में नहीं, बल्कि हर नदी, हर घाटी और हर शहर की रगों में बसती है। यह प्रदेश अपने जंगलों, नदियों और जीवन से धन्य है।

यहां हर धर्म, हर जाति, हर भाषा और हर समुदाय मिलकर इस प्रदेश की अनोखी पहचान बनाते हैं। हमें ऐसा मध्य प्रदेश बनाना है जहां हर बच्चे को शिक्षा, हर महिला को सुरक्षा, हर हाथ को काम और हर दिल को सम्मान मिले। उन्होंने कहा कि समृद्धि के साथ चुनौतियां भी एमपी में हैं। कई गांवों में बिजली नहीं पहुंची है।

दलित और महिलाएं सुरक्षा की तलाश में हैं। परीक्षा में गड़बड़ी के मामले भी हैं। इसे छिपाना नहीं रोकना होगा। स्थापना दिवस पर आइए, हम सब संकल्प लें, अपने इस मध्य प्रदेश को समृद्धि, समानता और संवेदना की मिसाल बनाएंगे।



Source link