हरदा मंडी में सोमवार से फिर शुरू होगी मक्का खरीदी: बारिश के कारण बंद हुई थी; किसानों से सूखी उपज लाने की अपील – Harda News

हरदा मंडी में सोमवार से फिर शुरू होगी मक्का खरीदी:  बारिश के कारण बंद हुई थी; किसानों से सूखी उपज लाने की अपील – Harda News


हरदा कृषि उपज मंडी में मक्का की खरीदी सोमवार (3 नवंबर) से फिर शुरू होगी। बेमौसम बारिश के कारण 28 अक्टूबर से इसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। यह निर्णय ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के आवेदन के बाद मंडी प्रशासन ने लिया है।

.

हाल ही में हुई बारिश के कारण मक्का की फसल में अत्यधिक नमी आ गई थी, जिससे उपज की गुणवत्ता प्रभावित हुई। इसी वजह से मंडी व्यापारियों ने मक्का की खरीदी रोक दी थी।

मंडी सचिव हरनारायण भिलाला ने बताया कि ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मौसम साफ होने के बाद 3 नवंबर से खरीदी शुरू करने का अनुरोध किया था। मंडी प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी मक्का की उपज को साफ और सूखा कर ही मंडी में लाएं, ताकि उन्हें अपनी फसल का उचित दाम मिल सके।



Source link