हर्षित राणा ने मारा छक्का, देखने लायक था गौतम गंभीर का रिएक्शन

हर्षित राणा ने मारा छक्का, देखने लायक था गौतम गंभीर का रिएक्शन


Last Updated:

Harshit Rana Six Video: मेलबर्न T20 में हर्षित राणा ने 35 रन बनाए और अभिषेक शर्मा के साथ 56 रन की साझेदारी की. उनके 104 मीटर लंबे छक्के पर गौतम गंभीर का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

हर्षित राणा के छक्के पर गौतम गंभीर का रिएक्शन हुआ कैद

नई दिल्ली. भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेल रही है. पिछले कुछ महीने से टीम इंडिया के एक ही खिलाड़ी की चर्चा हर तरफ हो रही है. हर्षित राणा जिसे भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडर मानते हैं उन्होंने मेलबर्न टी20 में 35 रन की पारी खेली. 8वें ओवर में उनको शिवम दुबे से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था.  हर्षित राणा ने इस फैसले को सही साबित करते हुए पारी को संभाला और अभिषेक शर्मा के साथ 56 रन की साझेदारी निभाई. इस पारी के दौरान हर्षित राणा ने एक छक्का मारा जिसके बाद कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेले गए दूसरे T20I मैच में हर्षित राणा ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसे फैंस और आलोचक लंबे समय तक याद रखेंगे. 49 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद उनको बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था. अभिषेक शर्मा के साथ हर्षित ने मिलकर 56 रन जोड़े जो इस भारत की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही. उनको को अनुभवी ऑलराउंडर शिवम दुबे के आगे बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट किया गया. 33 गेंदों पर 35 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक शानदार छक्का शामिल था.



Source link