हार के बाद भयंकर गुस्से में थे गंभीर? चुपचाप सुनते रहे सूर्या, वीडियो वायरल

हार के बाद भयंकर गुस्से में थे गंभीर? चुपचाप सुनते रहे सूर्या, वीडियो वायरल


Last Updated:

Gautam Gambhir Viral Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में करारी हार के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर भयंकर गुस्से में दिखे. इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव चुपचाप सुनते रहे.

दूसरे टी20 में हार के बाद कप्तान सूर्या के साथ कोच ने की गंभीर चर्चा

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की शुरुआत खराब हुई है. पहला मैच बारिश में धुलने के बाद दूसरे टी20 में भारत को 4 विकेट से हार मिली. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही. अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा को छोड़कर और कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाए. भारतीय टीम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जैसे-तैसे 125 रन ही बना पाई. इस स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 40 गेंद रहते 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

टीम इंडिया की इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर को कप्तान सूर्यकुमार यादव यादव के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया. इस दौरान सूर्यकुमार यादव चुपचाप कोच की बात को सुन रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोच गंभीर टीम इंडिया के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. इस बातचीत में बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल भी साथ में खड़े दिख रहे हैं.

गौतम गंभीर की भी हुई है आलोचना

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम संयोजन को लेकर गौतम गंभीर की भी आलोचना हुई है. खास तौर से हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में रखे जाने के गंभीर के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं. दूसरे मैच के प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया. हालांकि, हर्षित ने बल्लेबाजी में जरूर 33 गेंद में 35 रनों की पारी खेली, लेकिन गेंदबाजी में वह बिल्कुल भी प्रभावी नहीं दिखे.

इसके अलावा बैटिंग ऑर्डर में भी काफी फेरबदल देखने को मिला. शुभमन गिल के आउट होने के बाद संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर भेजा गया था, लेकिन वह नहीं चल पाए. टी20 फॉर्मेट में इस नंबर पर सूर्यकुमार यादव खेलते हैं. इसके अलावा निचलेक्रम में शिवम दुबे से पहले हर्षित राणा को बैटिंग के लिए भेजकर सबको हैरान कर दिया. गंभीर के इन फैसलों पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

हार के बाद भयंकर गुस्से में थे गंभीर? चुपचाप सुनते रहे सूर्या, वीडियो वायरल



Source link