Karun Nair: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर हार मानने को तैयार नहीं हैं. टेस्ट टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद अब उनका बल्ला गरज रहा है. रणजी ट्रॉफी 2025-26 में कर्नाटक के लिए खेले रहे नायर ने लगातार दूसरा शतक ठोक टीम इंडिया का दरवाजा फिर खटखटाया है. नायर की इसी साल इंग्लैंड दौरे पर 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई थी, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया. वह सिर्फ एक ही अर्धशतक ठोक पाए. नतीजन वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. अब वह घरेलू क्रिकेट में फिर रनों का अंबार लगा रहे हैं.
ठोका लगातार दूसरा शतक
करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में लगातार दूसरा शतक जमा दिया है. तिरुवनंतपुरम के केसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे केरल के खिलाफ मुकाबले में कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने सैकड़ा जमाया. 33 साल के नायर 161 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए सेंचुरी तक पहुंचे. यह इस सीजन उनका दूसरा शतक है. इससे पहले गोवा के खिलाफ नायर के बल्ले से नाबाद 174 रन की मैराथन पारी देखने को मिली थी, बनाए थे. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया था.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 1, 2025
9000 रन का आंकड़ा पार
इस शतक के साथ ही नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे कर लिए हैं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले कर्नाटक के छठे बल्लेबाज बन गए. इस लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के अलावा जी.आर. विश्वनाथ, बृजेश पटेल, सैयद किरमानी और रॉबिन उथप्पा शामिल हैं, जिन्होंने कर्नाटक के लिए खेलते हुए 9000 रन का आंकड़ा पार किया.