होबार्ट में कंगारुओं से बदला लेगा भारत! जान लें कितने बजे शुरू होगा मैच?

होबार्ट में कंगारुओं से बदला लेगा भारत! जान लें कितने बजे शुरू होगा मैच?


Last Updated:

IND vs AUS 3rd T20 Live Streaming: मेलबर्न में भारत को ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 12 ओवरों में ही चित कर दिया था. अब होबार्ट में भारतीय टीम कंगारुओं से बदला लेगी। सूर्यकुमार यादव को रन बनाने ही होंगे.

पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था.

नई दिल्‍ली. भारत की बेटियों ने भले ही ऑस्‍ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में धो दिया हो लेकिन पुरुष टीम सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी के ऊपर खूब कहर बरपा रही है. मेलबर्न टी20 मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 12वें ओवर में ही चित कर दिया. अब दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच होबार्ट में खेला जाना है. भारत को इस मैच में हर हाल में वापसी करनी होगी. नहीं तो ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से बढ़त बना लेगा. यहां से टीम इंडिया के लिए वापसी कर पाना काफी मुश्किल हो जाएगा. सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच रविवार 2 नवंबर को खेला जाएगा.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच कहां खेला जाएगा?
होबार्ट के बेलेरीव ओवल में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा मैच शुरू होगा.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के तीसरे मैच में टॉस कितने बजे होगा?
दोपहर 1:15 बजे भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के तीसरे मैच में टॉस होगा.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच टीवी पर किस चैनल पर आएगा?
स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच देखा जा सकता है.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच मोबाइल पर लाइव स्‍ट्रीमिंग पर कैसे देख पाएंगे फैन्‍स?
जियो हॉट-स्‍टार पर भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच मोबाइल पर लाइव स्‍ट्रीमिंग के जरिए उपलब्‍ध रहेगा.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच फ्री में कैसे देख पाएंगे फैन्‍स?
डीडी स्‍पोर्ट्स भारत और ऑस्‍ट्रेलिया टी20 सीरीज का प्रसारण कर रहा है. डीडी फ्री डिश सिर्फ पर मैच का लाइव प्रसारण होगा.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

होबार्ट में कंगारुओं से बदला लेगा भारत! जान लें कितने बजे शुरू होगा मैच?



Source link