अभिषेक शर्मा ने बताया, हर्षित राणा को क्यों भेजा गया ऊपर बल्लेबाजी करने

अभिषेक शर्मा ने बताया, हर्षित राणा को क्यों भेजा गया ऊपर बल्लेबाजी करने


Last Updated:

Why Harshit Rana Sent ahead Of Shivam Dube: मेलबर्न टी20 में हर्षित राणा को शिवम दुबे से पहले बल्लेबाजी में भेजने की अभिषेक शर्मा ने बताई वजह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिवम दुबे से पहले बल्लेबाजी करे आए हर्षित राणा

नई दिल्ली. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में एक्स्टा बाउंस और अनुशासित गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजी यूनिट को चौंका दिया. शुक्रवार को मेलबर्न में हुए दूसरे टी20 के बाद उन्होंने कहा यहां गति और उछाल की उम्मीद की थी लेकिन घरेलू गेंदबाजों ने जिस तरह से परिस्थितियों का फायदा उठाया, उससे वे हैरान रह गए. बाएं हाथ के ओपनर ने 68 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीत दर्ज की.

अभिषेक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “चुनौती यह है कि कई खिलाड़ी, जिनमें मैं भी शामिल हूं, यहां अपने पहले दौरे पर हैं. हमें एक्सट्रा बाउंस और गति के बारे में पता था लेकिन फिर भी उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसने हमें चौंका दिया. उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ के साथ बहुत अनुशासन दिखाया और इसका श्रेय उन्हें जाता है.”

उन्होंने कहा, “हमारी योजना थी कि हम शुरुआत में हावी हों, लेकिन यह हमारे लिए थोड़ा अप्रत्याशित था. जब आपके सामने विकेट गिर रहे हों, तो चाहे बल्लेबाज कोई भी हो, आपको टीम के लिए खेलना होता है. विकेट मुश्किल था, शॉट्स लगाना आसान नहीं था.”

अभिषेक ने अपने निचले क्रम के साथी हर्षित राणा की तारीफ की जिन्होंने दबाव में संयम और अनुकूलता दिखाई. उन्होंने छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. “मुझे पता था कि हर्षित बल्लेबाजी कर सकता है. वह नेट्स में मुझसे बहुत छक्के मारता है. उसने मुझसे कहा, चलो थोड़ा नॉर्मल खेलते हैं और इससे मदद मिली. लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन अच्छा काम किया और इसलिए वह शिवम दुबे से पहले ऊपर आया.”

अपनी निडर बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए “जब मैं खेलता हूं, तो मैं गेंदबाज पर दबाव डालने की कोशिश करता हूं. इस दृष्टिकोण के अपने उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन मेरे कप्तान और कोच ने हमेशा मेरा समर्थन किया है. वे स्पष्ट हैं कि मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए, और जब वे ऐसा कहते हैं, तो मुझे आत्मविश्वास मिलता है.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

अभिषेक शर्मा ने बताया, हर्षित राणा को क्यों भेजा गया ऊपर बल्लेबाजी करने



Source link