Last Updated:
हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जो वो रोई हैं. उन्होंने कहा कि मैं एक इमोशनल खिलाड़ी हूं और इससे पहले भी मेरी आंखों से आंसू छलके हैं.जिसे टीम की साथी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में देखे हैं.
नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर का कहना है कि वह एक इमोशनल खिलाड़ी हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद कैमरे पर रोते हुए देखा गया. हरमन ने कहा कि सेमीफाइनल मैच के बाद टेलीविजन पर पहली बार उनके आंसू दिखे लेकिन वह बहुत भावुक खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका सामना रविवार को दक्षिण अफ्रीका से है. टीम इंडिया अभी तक विश्व कप खिताब नहीं जीत पाई है.उसके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले फाइनल की पूर्व संध्या पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच का जिक्र किये जाने पर कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं बहुत भावुक इंसान हूं. मैं भावनाओं पर काबू नहीं रख पाती हूं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ हारने के बाद ही मेरी आंखे नम होती है मैं जीतने के बाद भी बहुत बार रोयी हूं.’
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच का जिक्र करते हुए कहा, ‘उस दिन शायद आपने टेलीविजन पर मुझे पहली बार इस तरह से भावुक होते हुए देखा होगा लेकिन ड्रेसिंग रूम में टीम के साथियों ने बहुत बार ऐसा देखा है. जब भी हमने अच्छा किया है, मैं खुशी में भावुक हो जाती हूं.’
भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल में 339 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था. टीम की विश्व कप में इस सबसे बड़ी जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाये थे और हरमनप्रीत सहित कई खिलाड़ियों की आंखे नम दिखी.
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है खिलाड़ी के तौर पर यह पल काफी खास होते हैं और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराना आसान नहीं है और उस बाधा को पार करना काफी विशेष क्षण था.’ उन्होंने कहा, ‘मैं टीम के खिलाड़ियों को भी यह सलाह नहीं देती हूं कि वे भावनाओं को काबू में रखे. हमारे खेल में इससे बड़ी उपलब्धि कुछ नहीं हो सकती है. कल एक खास दिन है और उम्मीद है कल भी ऐसा ही होगा.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें