44 रन पर इंग्लैंड की आधी टीम हो गई थी आउट, फिर 8वें नंबर बल्लेबाज ने मचाया गदर

44 रन पर इंग्लैंड की आधी टीम हो गई थी आउट, फिर 8वें नंबर बल्लेबाज ने मचाया गदर


Last Updated:

तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जेमी ओवरटन ने कमाल कर दिया. उन्होंने अपनी टीम के लिए 68 रनों की दमदार पारी खेली.

जेमी ओवरटन ने 8वें नंबर बैटिंग करते हुए लगाई फिफ्टी

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही. इंग्लैंड को इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बहुत ही खराब रही. हालत ये थी कि इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 44 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम शायद ही 100 रन के आंकड़े को पार कर पाएगी, लेकिन टीम के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जेमी ओवरटन ने कमाल कर दिया.

जेमी ओवरटन अपनी टीम के लिए 8वें पर बैटिंग करते हुए सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 62 गेंद में 68 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के भी लगाए. उनकी इस अर्धशतकीय पारी की मदद से ही इंग्लैंड की टीम ने जैसे-तैसे 222 रन का स्कोर खड़ा कर न्यूजीलैंड के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड के गेंदबाज भी जेमी ओवरटन की इस बल्लेबाजी को देख हैरान थे. क्योंकि टॉप ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया, लेकिन ओवरटन ने हार नहीं मानी और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

बटलर और ब्रायडन कार्स ने दिया अहम योगदान

इंग्लैंड के लिए तीसरे वनडे मैच में जेमी ओवरटन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और ब्रायडन कार्स ने भी अहम योगदान दिया. बटलर ने 56 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। बटलर ने अपनी इस पारी में कुल 7 चौके लगाए, जबकि ब्रायडन कार्स ने 30 गेंद में 36 रनों का योगदान दिया. कार्स ने बल्लेबाजी में 6 छक्के और 1 चौका भी लगाया.

ब्लेयर टिकनर और जैकब टफी का बॉलिंग में कमाल

वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो एक बार फिर से ब्लेयर टिकनर ने अपना कमाल दिखाया. टिकनर ने कीवी टीम के लिए 10 ओवर में 64 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा जैकब टफी ने 10 ओवर में 56 रन खर्च कर 3 विकेट झटके, जबकि जैक फाउलकेस ने 2 और मिचेल सैंटनर के खाते में 1 विकेट आया. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. वहीं तीसरे मैच में जीत हासिल कर उसकी नजर अब क्लीन स्वीप पर है.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

44 रन पर इंग्लैंड की आधी टीम हुई आउट, फिर 8वें नंबर के बल्लेबाज ने मचाया गदर



Source link