Last Updated:
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा दिसंबर 2025 में लॉन्च होगी, 500 किमी रेंज, दो बैटरी ऑप्शन, गुजरात में बनेगी और 12 यूरोपीय देशों में एक्सपोर्ट शुरू है.
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, ई विटारा, दिसंबर 2025 में भारतीय शोरूम में आने के लिए तैयार है. हालांकि, इसकी सटीक लॉन्च तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. यह मॉडल मारुति eVX कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है, जिसे पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. मिडसाइज ईवी सेगमेंट में, नई मारुति ई विटारा का मुकाबला महिंद्रा BE 6, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी ZS EV और टाटा कर्व्व EV से होगा.
गुजरात में होगी तैयार
इस कार की मैन्युफैक्चरिंग गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ई विटारा के उत्पादन केंद्र के रूप में काम करेगी. कार निर्माता ने पहले ही इस एसयूवी को जर्मनी, यूके, नीदरलैंड्स, नॉर्वे और फ्रांस सहित 12 यूरोपीय देशों में निर्यात करना शुरू कर दिया है. सुजुकी का लक्ष्य इसे 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट करना है.
बैटरी ऑप्शन और रेंज
आगामी मारुति ई विटारा दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ आएगी – 49kWh और 61kWh. छोटी बैटरी 144bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ी जाएगी और 189Nm का मैक्सिमम टॉर्क देगी. बड़ी बैटरी पैक 2WD, 174bhp और AWD, 184bhp कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध होगी.
ये फीचर्स भी मौजूद
AWD वर्जन में एक अतिरिक्त रियर-एक्सल माउंटेड 65bhp मोटर का उपयोग किया गया है, जो 184bhp और 300Nm का जॉइंट पावर आउटपुट जेनेरेट करता है. भारत-स्पेक ई विटारा के लिए, मारुति सुजुकी ने पुष्टि की है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी. मुख्य विशेषताएं ई विटारा का इंटीरियर मौजूदा मारुति सुजुकी कारों की तुलना में अधिक प्रीमियम दिखता है. इस ईवी में पार्ट फैब्रिक और पार्ट लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में), ग्लॉस ब्लैक फिनिश में फ्लोटिंग सेंटर कंसोल और ट्विन-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील है.
- अन्य मुख्य विशेषताएं शामिल हैं:
- वायरलेस फोन चार्जर
- सिंगल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
- हीटेड मिरर्स
- यूएसबी पोर्ट्स
- एडजस्टेबल हेडरेस्ट्स
- स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट
- हिल डिसेंट कंट्रोल
- एडीएएस
- आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स
- सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट्स
- ट्राई-स्लैश एलईडी डीआरएल
- फ्रंट फ्लैंक्स पर चार्जिंग पोर्ट्स
- 18-इंच अलॉय व्हील्स
- सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स