Ajab Prem ki Gajab Kahani: लवर को गोद में लेकर जाती घूमने, बनाती रील, बच्चा होते ही बनीं सोशल मीडिया सेनसेशन!

Ajab Prem ki Gajab Kahani: लवर को गोद में लेकर जाती घूमने, बनाती रील, बच्चा होते ही बनीं सोशल मीडिया सेनसेशन!


Last Updated:

Rohit Tina Love Story: उज्जैन में एक जोड़ी इन दिनों खूब चर्चा में है. दरअसल आज के समय में देखा जाता है कि प्यार अंधा होता है ये बोलते हुए लोगों को सुना ही होगा. लेकिन उज्जैन में इसका जीता-जागता उदाहरण देखने को मिलता है कि प्यार सच्चा हो तो हर वादे कसम सच्चे होते हैं.

शुभम मरमट / उज्जैन. अक्सर आपने कहीं लोगों के मुँह से सुना होगा प्यार अंधा होता है. यह इसलिए कहते हैं कि कई बार प्यार में लोग ऐसा जीवन साथी चुन लेते हैं जिस पर यकीन करना मुश्किल होता है. उज्जैन नें भी इन दिनों एक प्रेमी जोड़ी खूब चर्चा मे बनी हुईं है. दरअसल एक ढाई फुट के लड़के ने अपने प्यार में एक सामान्य लड़की को दीवाना बना दिया. इतना ही नही उसके बाद धूमधाम से शादी भी की और अब नन्हा मेहमान भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल उज्जैन में 35 वर्षीय युवक जिसका नाम रोहित नागमोतिया है. यह कोई सामान्य युवक नहीं बल्कि इसका कद सिर्फ ढाई फीट है. शरीर की हड्डियां मुड़ी हुई हैं, लेकिन जॉइंट खुले हुए हैं. ऐसा शख्श जो चल-फिर नहीं सकता, ना ही कोई सामान उठा सकता है. ये युवक दिमागी तौर पर एकदम स्वस्थ व तेज है. ऐसे हालातो में भी जीने वाले युवक को ऐसा जीवनसाथी मिला, जिसकी उम्र उससे 10 साल कम है. सामान्य जीवन जीने वाली युवती ने इस शख्स को अपना जीवनसाथी चुना. समाज और परिवार के ताने ना सुनकर इस तरह यह दोनों आगे बढ़े कि अब इस जोड़ी को देखकर हर कोई बोलता है कि प्यार तो अंधा होता है.

सोशल मीडिया पर हुईं पहचान फिर लिए साथ फेरे 
रोहित नागमोतिया नें लोकल 18 को बताया कि 2016 के बाद एक ऐसा पल मेरी जिंगदी मे आया जिसने मेरा जीवन खुशियों से भर दिया. 2016 में मैंने सोशल मिडिया पर एक महिला मित्र जिसका नाम टीना है उससे दोस्ती हुई. लेकिन कभी नहीं सोचा था कि यह दोस्ती प्यार में बदलकर जीवन भर साथ निभाएगी. जब हमारी दोस्ती की बातें गहरी होती गई. तो हमने एक दूसरे को अच्छे से जाना. फिर हमने मिलना शुरू किया इस दौरान दोस्तों नें बहुत मदद करी. फिर एक दिन ऐसा आया जब टीना नें मुझसे कुछ ऐसा माँगा जिससे मुझे लगा वो मेरी होना चाहती है.

कब किया रोहित ने टीना से प्यार का इजहार
रोहित ने बताया आज भी वह दिन याद है जब टीना ने टेडी डे (10 फ़रवरी) मुझसे टेडी बियर मांगा तो मैंने कहा यह तो गर्लफ्रेंड या पत्नी को दिया जाता है. एक काम करता हूं मैं तुम्हें यह तोहफा देता हू लेकिन मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं. यह सुनकर टीना मन ही मन मे ख़ुश तो हुई लेकिन टीना नें रोहित को मना करके सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया. लेकिन प्यार की असली कहानी यही से शुरू हुई.

दो दिन का इंतजार फिर टीना ने किया इजहार 
रोहित के प्यार के इजहार करने के बाद टीना ने दो दिन तक बात नहीं की लेकिन सच्चा प्यार हो तो देर नहीं लगती. दो दिन बाद टीना ने रोहित को अनब्लॉक किया. रोहित ने फिर डरके एक बार और टीना को i love u बोला तो टीना ने हा कर दिया. फिर बात शादी पर पहुंची तो दोनों के सामने कई चुनौती सामने आई.

परिवार की मर्जी के बगैर शादी की
कहते है ना जब सच्चा प्यार हो तो कई परेशानी सामने आती है. वैसे ही टीना और रोहित के जीवन में भी आई. समाज, परिवार और कई लोगों ने मजाक उड़ाना चालू किया. लेकिन फिर परिवार से पहले पूछा तो रोहित के परिवार ने कहा क्यों किसी लड़की की ज़िंदगी खराब करना चाहते हो. टीना के परिवार ने भी यही बात कही. कैसे हम ऐसे लड़के से शादी करवाएं. उसके साथ सिर्फ संघर्ष ही संघर्ष है जीवन में. फिर समय बढ़ने लगा उसके बाद फिर हमने कोर्ट मे शादी करने का निर्णय लिया. दो दोस्तों की मदद से 2022 में कोर्ट मैरिज की. फिर चिंतामण गणेश मंदिर में शादी की. दोनों के परिवार ने उन्हें 10 दिन बाद स्वीकार लिया. आज दोनों बेहद खुश हैं. दोनों की एक बेटी है.

एक हाथ में पति और बच्चा और जमकर खरीदारी 
टीना नें लोकेल 18 को बताया कि हम अक्सर घूमने जाते हैं. कहीं लोग मजाक उड़ाते हैं. लेकिन हमें किसी कि परवाह नहीं. क्यूंकि हम बहुत ख़ुश हैं. उन्होंने बताया कि हमें घर से कहीं बाहर जाना होता है. तो व्हीलचेयर तो है लेकिन कहीं ऐसे ही घूमने जाना होता है. तो मैं इन्हें गोद में उठाकर ले जाती हू.

कहा से आए चर्चा में
रोहित और टीना सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. एक साथ बॉलीवुड गानों पर रील बनाते हैं. दोनों की खास जोड़ी ने सोशल मीडिया पर कम समय में धूम मचाई हुई है. रोहित की आईडी rohit_teena_nagmotiya नाम से है और टीना की teena_rohit_nagmotiya. दोनों सभी सोशल मीडिया एकाउंट पर हैं, लेकिन इंस्टा पर एक्टिव ज्यादा रहते हैं. रोहित और टीना बताते हैं कि समाज के तानों के बोझ को प्यार ने ही दी ताकत दी है. लोग सोशल मीडिया से लेकर सामान्य जीवन मे भी अजीब ताने देते हैं. परिवार के भी लोग सुनाते हैं लेकिन हम इन सबसे आगे बढ़ खुशहाल जीवन जी रहे हैं.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

लवर को गोद में लेकर जाती घूमने, बनाती रील, बच्चा होते ही बनीं स्टार



Source link