Bank Holidays List: नवंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी से निपटा लें बैंक से संबंधित सभी काम

Bank Holidays List: नवंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी से निपटा लें बैंक से संबंधित सभी काम


भोपाल. नवंबर की शुरुआत के साथ ही छुट्टियों की शुरुआत हो रही है. ऐसे में 1 नवंबर को वीकेंड पर बैंकों का हाफ डे रहने वाला है. इसके बाद 2 नवंबर को रविवार के साथ ही बैंक हॉलिडे की शुरुआत हो जाएगी. अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम है, तो नवंबर के महीने में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देखना न भूलें.

बता दें, नवंबर महीने में बैंक अलग-अलग राज्यों में करीब 11 दिन तक बंद रहेंगे. ऐसे में ग्राहकों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए जरूरी है कि आप ध्यान रखें कि कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे. ग्राहकों के पास नवंबर में बैंकों से लेनदेन करने के लिए केवल 19 दिन मिलेंगे. वहीं 11 दिन बैंक बंद भी रहेंगे. हालांकि उपभोक्ता ऑनलाइन सेवा का उपयोग कभी भी कर सकते हैं.
5 रविवार और 2 शनिवार के साथ 4 अन्य अवकाश

नवंबर महीने में 5 रविवार पड़ने वाले हैं, जिसमें 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को रविवार की छुट्टी मिलेगी. वहीं इसके अलावा 8 और 22 नवंबर को दूसरा व चौथा शनिवार है, जिसमें आधे दिन की छुट्टी मिलने वाली है. कुल मिलाकर शनिवार और रविवार में 7 दिन की छुट्टी मिलेगी. मध्य प्रदेश में 30 दिन में से 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों की ये छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी ऑफिशियल हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार तय होती हैं.

इन दिनों में मिलेगी छुट्टी
1 नवंबर (शनिवार) को देश के कई राज्यों में अवकाश घोषित किया गया है. देवउठनी ग्यारस के साथ ही शनिवार के चलते बैंकों में आधे दिन का अवकाश रहने वाला है. हालांकि कुछ जगहों पर पूरे दिन का अवकाश भी रहेगा.

5 नवंबर (बुधवार) को गुरु नानक जयंती के अवसर पर कई राज्यों में अवकाश रहता है. इस दिन कार्तिक पूर्णिमा भी मनाई जाएगी. 5 नवंबर को मध्य प्रदेश सहित ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, अरुणांचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू काश्मीर, नागालैंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमांचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

14 नवंबर (शुक्रवार) को बाल दिवस पर स्कूलों में आमतौर पर छुट्टी नहीं होती, बल्कि विशेष कार्यक्रम और उत्सव आयोजित किए जाते हैं. हालांकि बैंक इस दिन दूसरे शनिवार के चलते बंद रह सकते हैं.

बता दें, छुट्टियों के दिनों में बैंक की ब्रांच बंद रहेंगी, लेकिन ATM, UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी. साथ ही चेक जमा करने या नकद निकालने जैसे जरूरी कामों को छुट्टियों से पहले ही निपटा लें.



Source link