Business from Home: सिर्फ 50,000 रूपए में घर से शुरू करें ये बिजनेस, बच्चों से लेकर बड़ों की फेवरेट, हर महीने लाखों की कमाई

Business from Home: सिर्फ 50,000 रूपए में घर से शुरू करें ये बिजनेस, बच्चों से लेकर बड़ों की फेवरेट, हर महीने लाखों की कमाई


आज के दौर में हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है. लेकिन जब बात पूंजी यानी निवेश की आती है, तो अधिकतर लोग पीछे हट जाते हैं. वजह साफ है पैसे की कमी. हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे छोटे लेकिन जबरदस्त बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे शुरू करने के लिए न तो बड़ी पूंजी चाहिए और न ही बहुत बड़ा सेटअप. बस 40,000 से 50,000 की मशीन और थोड़ी समझदारी से आप महीने में 1 लाख तक की कमाई कर सकते हैं.

हम बात कर रहे हैं प्रिंटेड टी-शर्ट बिजनेस की, एक ऐसा बिजनेस जो आज के युवाओं में जबरदस्त ट्रेंड बन चुका है. कॉलेज जाने वाले छात्र हों, ऑफिस जाने वाले युवा हों या फिर छोटे बच्चे हर किसी को प्रिंटेड टी-शर्ट पहनना पसंद है. इसीलिए इस बिजनेस की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

खंडवा के युवा हेमंत शर्मा बताते हैं कि उन्होंने यह बिजनेस मात्र 50,000 की लागत से शुरू किया था. शुरुआत में उन्होंने केवल एक हीट प्रेस मशीन, प्रिंटर, टी-शर्ट रॉ मटेरियल और कुछ डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर खरीदे. इसके बाद उन्होंने अपने इलाके में लोकल स्तर पर और सोशल मीडिया पर इसका प्रमोशन शुरू किया. देखते ही देखते उनके पास ऑर्डर्स आने लगे और कुछ ही महीनों में उनका बिजनेस तेजी से बढ़ गया.

हेमंत बताते हैं कि इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत है कम खर्च, ज्यादा मुनाफा. एक सादी टी-शर्ट 100 से 150 में आती है, जबकि उस पर डिजाइन प्रिंट करने के बाद वही टी-शर्ट 350 से 500 तक में बिक जाती है. यानी हर टी-शर्ट पर लगभग 200 से 300 तक का मुनाफा. अगर आप रोज सिर्फ 15-20 टी-शर्ट भी बेच देते हैं, तो महीने में 1 लाख तक की कमाई कोई मुश्किल बात नहीं.

अब बात करते हैं इस बिजनेस को शुरू करने की प्रक्रिया की सबसे पहले आपको एक हीट प्रेस मशीन और इंकजेट प्रिंटर खरीदना होगा, जिसमें सबलिमेशन इंक और पेपर का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा कुछ खाली टी-शर्ट्स (कॉटन या पॉलिएस्टर मटेरियल) और डिजाइनिंग के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी. बाजार में इस सेटअप की कुल लागत लगभग 40,000 से 50,000 के बीच होती है.

आप इस बिजनेस को अपने घर के एक छोटे कमरे से भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए किसी बड़े वर्कशॉप की जरूरत नहीं होती. अगर आप चाहे तो इसे ग्रामीण इलाके या कस्बों में भी चला सकते हैं. वहां किराया कम होने से खर्च और भी घट जाता है.

अब बात आती है मार्केटिंग और सेल्स की. शुरुआत में आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और आस-पास के स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए टी-शर्ट्स बनाना शुरू कर सकते हैं. इसके बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने डिजाइन की फोटो पोस्ट करें. यदि आप चाहें तो ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे Amazon, Flipkart या Meesho पर भी अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं.

लोगों को आकर्षित करने के लिए आप कस्टमाइज्ड टी-शर्ट्स भी बना सकते हैं जैसे बर्थडे प्रिंट, कपल टी-शर्ट, कोटेशन डिजाइन, या फिर स्कूल-कॉलेज इवेंट्स के लिए स्पेशल प्रिंट्स. इस तरह आपके पास हर उम्र और हर मौके के ग्राहक मौजूद रहेंगे. हेमंत कहते हैं कि मैंने इस बिजनेस को केवल एक कमरे से शुरू किया था, और अब मैं हर महीने करीब 800 से 1000 टी-शर्ट्स बेच रहा हूं. मांग इतनी ज्यादा है कि कई बार प्रोडक्शन बढ़ाना पड़ता है.

अगर आप भी नौकरी के बजाय खुद का छोटा बिजनेस शुरू करने का सपना देख रहे हैं, तो यह प्रिंटेड टी-शर्ट बिजनेस एक शानदार विकल्प हो सकता है. इसमें रिस्क बहुत कम है, जबकि मुनाफा लगातार बढ़ता जाता है.



Source link