मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी है. इस बारिश ने जहां किसानों को मुश्किलें बढ़ा दी है, वहीं शहर और ग्रामीण इलाकों में गलन और ठंडक में इजाफा हो गया है. अब सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह अब गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है.
मध्यप्रदेश के रीवा में लगातार तीन दिन से हो रही रिमझिम बारिश के कारण गलन बढ़ गई है. अब ठंड में इजाफा हुआ है. चक्रवाती तूफान MONTHA का असर रीवा के मौसम पर भी दिख रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान MONTHA का असर पूर्वी मध्यप्रदेश के कई जिलों पर भी देखा जा रहा है, जिसमें रीवा, सीधी, सतना और सिंगरौली प्रमुख हैं. इस तूफान के चलते हवाओं की दिशा बदली है और लगातार हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है.
लगातार हो रही बारिश से रीवा जिले में फसलों पर भी असर देखने को मिल रहा है. कुछ जगहों पर खेतों में पानी भरने से धान की फसल 50% तक बर्बाद हो गई है. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर बारिश लंबी चली तो फसल को नुकसान भी हो सकता है. फिलहाल किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की ताजा जानकारी लेकर ही खेतों में काम करें.
वहीं किसान अपनी बर्बाद हुई धान की फसल और समस्याओं से जुड़े विडिओ सोशल मिडिया में शेयर कर रहे हैं. जिनमें साफ देखा जा सकता है कि धान के खेतों में पानी भर गया है. और किसान सरकार से निरिक्षण की गुहार लगा रहे हैं.
अब सुबह के समय हल्का कोहरा और दिनभर ठंडी हवाएं चलने से गलन बढ़ गई है. लोगों ने बताया कि अब सुबह टहलने या काम पर निकलते समय ठंड महसूस हो रही है. कई इलाकों में दृश्यता (visibility) घटने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटे तक मौसम इसी तरह ठंडा और नम बना रहेगा.
रीवा में इस समय दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में यह तापमान 3 से 4 डिग्री तक और गिर सकता है. शहर में दुकानों पर गरम कपड़े और चाय-नाश्ते की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है. लोग अब धीरे-धीरे सर्दी के मौसम की तैयारियां करने लगे हैं. अभी रीवा में अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम 18°C के आसपास दर्ज हुआ है, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है.
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, रीवा और आसपास के इलाकों में आने वाले दिनों में भी आसमान में बादल बने रहेंगे. बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इसके साथ ही गलन और ठंडक और बढ़ेगी. जनता को सलाह दी गई है कि सुबह और रात के समय गर्म कपड़े पहनकर ही घर से निकलें.