Live now
Last Updated:
MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE
MP LIVE: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहान यादव ने एक साथ कई बड़े कार्यक्रमों का शुभारंभ किया “विकसित मध्यप्रदेश @2047” दृष्टि पत्र, हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा से लेकर मेडिकल मोबाइल यूनिट तक. प्रदेश ने आज नया मुकाम तय किया. मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस आज पूरे जोश और रंग-रौनक के साथ मनाया गया. सुबह से ही राजधानी भोपाल में उत्सव का माहौल था और सीएम डॉ. मोहन यादव का दिन किसी “सुपर संडे” से कम नहीं रहा. एक के बाद एक बड़े कार्यक्रमों में शामिल होकर उन्होंने साफ कर दिया कि विकास सिर्फ बातों में नहीं, अब मैदान में भी दिखेगा. सुबह 10:30 बजे लाल परेड मैदान में मुख्यमंत्री ने स्थापना दिवस की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. यहां अलग-अलग विभागों ने अपने विकास कार्यों की झलक पेश की कहीं किसानों के लिए नई टेक्नोलॉजी, तो कहीं युवाओं के लिए रोजगार योजनाएं. इसके बाद सुबह 11:05 बजे सीएम रवीन्द्र भवन पहुंचेंगे, जहां उन्होंने “विकसित मध्यप्रदेश @2047” नाम के दृष्टि पत्र का विमोचन किया.