इंदौर में युवक की हत्या के बाद रात को उत्पात: जमकर पथराव, कई गाडियां फोड़ी, तीन हिरासत में; एमआर-9 संजय नगर-नादिया नगर में हुई वारदात, CCTV में कैद आरोपी, दहशत में रहवासी – Indore News

इंदौर में युवक की हत्या के बाद रात को उत्पात:  जमकर पथराव, कई गाडियां फोड़ी, तीन हिरासत में; एमआर-9 संजय नगर-नादिया नगर में हुई वारदात, CCTV में कैद आरोपी, दहशत में रहवासी – Indore News



इंदौर में देवउठनी ग्यारस की आधी रात एक नाबालिग युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके हिमायतियों ने जमकर उत्पात मचाया और पथराव किया। इसके साथ ही कुछ गाडियों के कांच फोड़ दिए और राहगीरों पर भी पथराव किया। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी

.

घटना एमआर-9 मदर हुड हॉस्पिटल, संजय नगर के पास हुई। यहां रात 12 बजे युवकों के दो समूहों में विवाद हो गया। इस दौरान पहले तो जमकर हाथापाई हुई और फिर हथियार निकल गए। इसमें एक समूह के युवकों ने एक नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया और भाग निकले। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अमन पिता घनश्याम कुशवाह (17) निवासी सेठी नगर के रूप में हुई।

घटना के बाद गुस्साये युवक के 25 से ज्यादा साथी वाहनों से घटनास्थल पहुंचे। फिर उन्होंने यहां संजय गांधी नगर, नादिया नगर और एलआईजी कॉलोनी के कुछ हिस्सों में जमकर पथराव कर दिया। इस दौरान रहवासी घरों में सो रहे थे। वे बाहर निकले तो हमलावरों ने उन पर पथराव किया तो वे घबराकर दरवाजा बंद कर अंदर चले गए और पुलिस को सूचना दी। जाते-जाते हमलावरों ने कुछ गाडियां फोड़ दी और कुछ गिराकर भाग गए।

कुछ देर बाद एडिशनल डीसीपी अमरेंद्रसिंह, एमआईजी थाना टीआई सीबी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। कुछ मिनट बाद फिर हमलावर आए तो पुलिस ने फिर घेराबंदी की तो वे आसपास की गलियों से भागने लगे। आपाधापी के बीच पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा और थाने ले गई। इस बीच विजय नगर पुलिस टीम भी पहुंची और घेराबंदी की।

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर हत्या का कारण आपसी रंजिश सामने आया है आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link