Last Updated:
INDW vs SAW Predicted Playing 11: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल को लेकर अपनी तैयारी पक्की कर रखी है. हालांकि साउथ अफ्रीका भी हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फाइनल में भारत का प्लेइंग-11 कैसा होगा? चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
नई दिल्ली. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका वूमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल का मंच सच गया है. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को हराकर फाइनल में पहुंची है. ऐसे में वो खिताब जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं, अफ्रीकी टीम भी भारत को लीग स्टेज पर हरा चुकी है. वो इंग्लैंड को सेमीफाइनल में मात देने के बाद फाइनल खेल रहे हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम अफ्रीका को हल्के में लेने की गलती बिल्कुल भी नहीं करेगी. ऐसे में अब हर फैन जानना चाहेगा कि खिताबी मैच में भारत किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरेगा?
स्मृति मंधाना की साधी प्रतीका रावल अभी भी चोटिल हैं. ऐेसे में मंधाना के साथ इस मैच में उतरने के लिए एक बार फिर युवा विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ही उतरेंगी. शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ओपनिंग की थी. हालांकि कुछ शानदार शॉर्ट लगाने के बाद वो आउट होकर लौट गई. स्मृति से भी फाइनल में बड़ी पारी की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो थोड़ा बदकिस्मत रही थी.
जेमिमा फिर करेंगी नंबर-3 पर बल्लेबाजी
नंबर-3 की बात करें तो यहां जेमिमा रॉड्रिग्स का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. जेमिमा ने टूर्नामेंट में अब तक लगातार प्रदर्शन किया है और उन्हें तीसरे नंबर पर उतारने से मध्यक्रम को मजबूती मिलती है. कप्तान हरमनप्रीत कौर खुद चौथे नंबर पर उतर सकती हैं. उनके बाद अमनजोत कौर और विकेटकीपर ऋचा घोष टीम को तेज रफ्तार देने का काम करेंगी. ऋचा की विस्फोटक बैटिंग दक्षिण अफ्रीका जैसे मजबूत अटैक के खिलाफ अहम साबित हो सकती है. दीप्ति शर्मा बतौर ऑलराउंडर एक बार फिर गेंद और बल्ले दोनों से जिम्मेदारी निभाएंगी.
विनिंग-कॉम्बिनेशन से नहीं होगा छेड़छाड़
स्पिन विभाग की कमान राधा यादव और कांति गौड़ के हाथों में होगी. राधा इस टूर्नामेंट में अपनी सटीक लाइन-लेंथ और फ्लाइट से कई बार विरोधी टीमों को परेशान कर चुकी हैं. तेज गेंदबाजी यूनिट में भरोसा रहेगा रेणुका ठाकुर और श्री चारनी पर, जिन्होंने नई गेंद से टीम को शुरुआती सफलता दिलाई है. हालांकि सवाल ये है कि हरमनप्रीत कौर फाइनल में कोई बदलाव करेंगी या नहीं. लेकिन मौजूदा फॉर्म और संयोजन को देखते हुए इसकी संभावना बहुत कम लगती है. टीम इंडिया ने इसी कॉम्बिनेशन के साथ ऑस्ट्रेलिया को हराया था और फाइनल जैसे हाई-प्रेशर मैच में कप्तान स्थिरता बनाए रखना चाहेंगी.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें