बाबर आजम के अर्धशतक से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से जीती टी20 सीरीज

बाबर आजम के अर्धशतक से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से जीती टी20 सीरीज


Last Updated:

Babar Azam fifty: बाबर आजम के नाबाद अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी मैच में 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है. सीरीज का पहला टी20 दक्षिण अफ्रीका ने जीता था. इसके बाद पाकिस्तान ने वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा मैच अपने नाम कर सीरीज जीत ली.

बाबर आजम की शानदार पारी से पाकिस्तान ने तीसरा टी20 मैच 4 विकेट से जीता.

नई दिल्ली.  पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली. पाकिस्तान की जीत के नायक बाबर आजम रहे. जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बाबर ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. उन्होंने 47 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके शामिल थे.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 6 गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से बाबर ने जहां अर्धशतक जड़ा वहीं कप्तान सलमान आगा ने 33 रन बनाए जबकि ओपनर साहिबजादा फरहान ने 18 गेंदों पर 19 रन बनाए. पाकिस्तान के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. जिसमें दो का खाता भी नहीं खुला. ओपनर सैम अयूब और मोहम्मद नवाज शून्य पर आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश और लिजार्ड विलियम्स ने दो दो विकेट चटकाए.

बाबर आजम की शानदार पारी से पाकिस्तान ने तीसरा टी20 मैच 4 विकेट से जीता.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओपनर रीजा हैंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए वहीं कॉर्बिन बॉश 30 रन पर नाबाद लौटे. कप्तान डेवोन फरेरा ने 29 रन का योगदान दिया. डेवाल्ड ब्रेविस 21 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए जबकि फहीम अशरफ और उस्मान तारिक ने दो दो विकेट निकाले. सलमान मिर्जा और मोहम्मद नवाज के खाते में एक एक विकेट गया. फहीम अशरफ का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

बाबर आजम के अर्धशतक से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से जीती टी20 सीरीज



Source link