Last Updated:
होंडा 2030 तक भारत में 7 एसयूवी समेत 10 नए मॉडल लॉन्च करेगी, Honda 0 Alpha इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन भी भारत में होगा, बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की रणनीति तैयार हो रही है.
नई दिल्ली. जापान की ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होंडा 2030 तक भारतीय बाजार में 7 एसयूवी समेत 10 नए मॉडल पेश करेगी. कंपनी का लक्ष्य तेजी से बढ़ते भारतीय पैसेंजर व्हीकल (PV) बाजार में बिक्री और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना है. होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के निदेशक,अध्यक्ष तोशीहिरो मिबे ने कहा कि ब्रांड ग्लोबल मार्केट्स में बदलाव के बीच भारतीय बाजार के लिए रणनीतियों को अंतिम रूप दे रहा है. कंपनी उत्तरी अमेरिका, जापान और भारत को अपने प्रमुख बाजारों के रूप में देखती है.
भारतीय बाजार पर नजर
मिबे ने कहा, भारत एक प्राथमिकता वाला बाजार होगा और यही वह बाजार है जहां हम आगे और ज्यादा जोर लगाना चाहते हैं. होंडा में, हमने विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए एक परियोजना दल का गठन किया है जो अब भारतीय बाजार के लिए रणनीति तैयार करने पर काम कर रहा है. मिसाल के तौर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह होंडा के दोपहिया वाहन (2-Wheeler) भारतीय सप्लायर्स और OEMs के साथ भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी तरह देश में लोकलाइजेशन को मैक्सिमाइज करने के लिए कार बिजनेस के लिए भी इसी तरह की पार्टनरशिप हो सकती हैं.
2030 तक भारत में 10 और मॉडल पेश करने की योजना
योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ताकाशी नाकाजिमा ने कहा कि कंपनी की देश के लिए आक्रामक योजनाएं हैं. उन्होंने कहा, हम 2030 तक भारत में 10 और मॉडल पेश करने की योजना बना रहे हैं. एसयूवी के मुख्यधारा में आने के साथ 10 में से 7 मॉडल इसी सेगमेंट से होंगे.
SUV सेगमेंट में केवल एक मॉडल
कंपनी वर्तमान में बाजार में केवल एक एसयूवी मॉडल ‘एलिवेट’ (Elevate) बेचती है. इसके साथ ही सेडान सेगमेंट के दो अन्य वाहन अमेज (Amaze) और सिटी (City) भी उपलब्ध हैं.
Honda 0 Alpha का भारत में होगा उत्पादन
होंडा अपनी अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक कार ‘होंडा 0 अल्फा’ (Honda 0 Alpha) का उत्पादन भारत में करने की योजना बना रही है. बाद में जापान और कुछ अन्य एशियाई देशों को निर्यात के लिए भी वह इसका उपयोग करेगी. इस मॉडल के भारत और जापान में 2027 में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.