.
जिले में सांस्कृतिक युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 7 नवंबर को माधव भवन पुराना बाजार में किया जाएगा। प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अरुण रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में भाषण, कहानी लेखन, पेटिंग, समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, कविता लेखन, विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन होगा। भाग लेने वाले विद्यार्थियों की आयु 15 से 29 वर्ष होना चाहिए। जिले स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को संभाग और संभाग पर विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रतिभागिता के लिए भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार मिलेंगे।