सरकार्यवाह ने मणिपुर हिंसा पर चिंता जताई: संघ ने कहा – हर बार बैन के बाद और मजबूत हुआ संगठन – Jabalpur News

सरकार्यवाह ने मणिपुर हिंसा पर चिंता जताई:  संघ ने कहा – हर बार बैन के बाद और मजबूत हुआ संगठन – Jabalpur News



आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संघ पर प्रतिबंध लगाने संबंधी बयान पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा- ‘संघ पर जब-जब प्रतिबंध लगाया गया, संगठन और अधिक निखरकर सामने आया है।

.

अगर कोई चौथी बार भी कोशिश करना चाहता है, तो हम तैयार हैं।’ होसबोले शनिवार को जबलपुर में आयोजित आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की 3 दिवसीय बैठक के समापन सत्र में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। होसबोले ने कहा कि झारखंड-छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियां घटी हैं, कई नक्सली शस्त्र त्यागकर मुख्यधारा में लौट रहे हैं।

मणिपुर की स्थिति पर उन्होंने कहा कि जल्द सुधार होगा। धर्मांतरण और नशे की बढ़ती समस्या पर भी चिंता जताई। उन्होंने कि स्कूलों में ड्रग्स की उपलब्धता गंभीर है। समाज और सरकार दोनों को रोकथाम में भूमिका निभानी होगी। लिव-इन रिलेशन को उन्होंने भारतीय मूल्यों के विपरीत कुरीति बताया।



Source link