अर्शदीप ने ढाया कहर, 6 बॉल में 2 विकेट लेकर गंभीर को दिया करारा जवाब

अर्शदीप ने ढाया कहर, 6 बॉल में 2 विकेट लेकर गंभीर को दिया करारा जवाब


Last Updated:

Arshdeep singh 2 wickets in 6 balls: अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाहर बैठाना भारत की गलती साबित हुई, तीसरे टी20 में उन्होंने ट्रैविस हेड और जोश इंग्लिस के विकेट लेकर शानदार वापसी की.

अर्शदीप सिंह ने तीसरे टी20 में आते ही झटके शुरुआती विकेट

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाहर बिठाकर भारत ने कितनी बड़ा गलती कि ये तीसरे मुकाबले में साबित हो गया. कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लगातार दो मुकाबले में उनको खेलने का मौका नहीं दिया. हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में जगह दिए जाने को लेकर तमाम फैंस और क्रिकेट पंडित भड़के हुए थे. कोच और कप्तान ने बतौर तेज गेंदबाज उनको चुना जबकि टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप बाहर बैठने को मजबूर हुए. गंभीर और सूर्या की रणनीति पहले दो मैच में कारगर साबित नहीं हुई और उन्होंने तीसरे मैच में 3 बदलाव के साथ उतरने का फैसला लिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में पिछड़ने के बाद बड़े बदलाव करने का मुश्किल फैसला लिया. कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस अहम मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन से फ्लॉप चल रहे विकेटकीपर संजू सैमसन को बाहर जितेश शर्मा को मौका दिया. हर्षित राणा और कुलदीप यादव को भी इस मैच में जगह नहीं दी गई. वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को मैच में उतारा गया.





Source link