जगह खाली करो ध्रुव जुरेल! ऋषभ पंत टीम इंडिया में वापसी को तैयार, कमबैक मैच में किया कमाल

जगह खाली करो ध्रुव जुरेल! ऋषभ पंत टीम इंडिया में वापसी को तैयार, कमबैक मैच में किया कमाल


Last Updated:

Rishabh Pant scores 90 runs comeback match: ऋषभ पंत ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 90 रन की शानदार पारी खेली. पंत इस सीरीज में इंडिया ए की कप्तानी कर रहे हैं. इंडिया ए ने दक्षिण ए को आखिरी दिन 3 विकेट से हराया. पंत ने ध्रुव जुरेल के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. टीम इंडिया में पंत ने वापसी की दावेदारी पेश कर दी है.

ऋषभ पंत ने कमबैक मैच में खेली 90 रन की पारी.

नई दिल्ली. ऋषभ पंत ने चोट से उबरने के बाद कमबैक मैच में शानदार बल्लेबाजी की. वह 10 रन से शतक चूक गए. लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. पंत की अगुआई वाली इंडिया ए ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ए को मैच के चौथे और आखिरी दिन 3 विकेट से हरा दिया. निचले क्रम के बल्लेबाज मानव सुथार और अंशुल कंबोज ने पंत के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.इंडिया ए अब दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. दूसरा मैच गुरुवार से बीसीसीआई सीओई मैदान पर ही खेला जाएगा. ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी से ध्रुव जुरेल की जगह को खतरे में डाल दिया है. पंत अब टीम इंडिया में वापसी को तैयार हैं. उन्होंंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दिखा दिया कि वह अब ज्यादा देर तक बाहर नहीं बैठ सकते हैं.

इंडिया ए ने मैच के चौथे और अंतिम दिन सुबह अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 119 रन से आगे बढ़ाई. पंत (90 रन, 113 गेंद, 11 चौके, चार छक्के) और आयुष बडोनी (34 रन, 47 गेंद) ने सुबह अच्छी शुरुआत की और 12 ओवर में 63 रन जोड़े. भारत को 275 रन के लक्ष्य के सामने अंतिम दिन 166 रन की जरूरत थी. पंत और बडोनी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की.

ऋषभ पंत ने कमबैक मैच में खेली 90 रन की पारी.

पंत ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे जता दिए थे
पंत ने दिन की दूसरी ही गेंद पर तेज गेंदबाज ओकुहले सेले पर छक्का जड़ा और उसके बाद एक हाथ से शॉट लगाकर थर्ड मैन क्षेत्र में दो चौके लगाए. सेले ने दिन के पहले ओवर में 14 रन दिए. पंत हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. उन्हें तियान वान वुरेन की गेंद पर पुल करने का समय नहीं मिला और गेंद हवा में लहरा गई. लेसेगो सेनोक्वाने ने दूसरी स्लिप से दौड़ते हुए कैच लपका.

सेनोक्वाने ने पंत को दिया था जीवनदान
सेनोक्वाने के लिए यह बड़ी राहत की बात थी क्योंकि उन्होंने प्रेनेलन सुब्रायन की गेंद पर फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर पंत का कैच छोड़ा था. पंत तब 80 रन पर खेल रहे थे. लेकिन जिस तरह से पंत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और मैच में 139.3 ओवर तक विकेटकीपिंग की, वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सीनियर टीम की घोषणा करने से पहले चयनकर्ताओं के लिए एक सुखद संकेत हो सकता है.

मानव सुथार और कंबोज ने जीत में निभाई अहम भूमिका
बडोनी भी वान वुरेन की अच्छी दिशा में डाली गई बाउंसर पर पुल नहीं कर सके और डीप फाइन लेग पर कैच आउट हो गए. तनुश कोटियन 30 गेंदों में 23 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन वह लुथो सिपामला की गेंद पर नियंत्रण नहीं रख सके और लंच से कुछ ओवर पहले ही आउट हो गए. भारत ने पहले सत्र में 101 रन जोड़े लेकिन तीन महत्वपूर्ण विकेट भी गंवाए जिससे स्कोर सात विकेट पर 216 रन कर दिया. भारत को अभी भी 59 रन की जरूरत थी. ऐसे में उसके पुछल्ले बल्लेबाजों मानव सुथार (नाबाद 20) और अंशुल कंबोज (नाबाद 37) ने महत्वपूर्ण योगदान देकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

जगह खाली करो जुरेल! पंत टीम इंडिया में वापसी को तैयार, कमबैक मैच में किया कमाल



Source link