मारुति, टाटा या महिंद्रा किसने अक्टबूर में बेंची सबसे ज्यादा कारें? देखें टॉप बेस्टसेलर ब्रांड्स

मारुति, टाटा या महिंद्रा किसने अक्टबूर में बेंची सबसे ज्यादा कारें? देखें टॉप बेस्टसेलर ब्रांड्स


Last Updated:

अक्टूबर 2025 में मारुति सुजुकी ने 2,38,515 यूनिट्स बेचकर पहला स्थान पाया, टाटा मोटर्स दूसरे और Mahindra तीसरे स्थान पर रही. टोयोटा ने 33,503 यूनिट्स बेचीं.

नवंबर की शुरुआत होते ही अक्टूबर महीने में बिकने वाली गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है. हर महीने की तरह, हम आपको अक्टूबर महीने में बिकने वाली कारों के बारे में जानकारी देंगे. ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए अक्टूबर 2025 का महीना बेहद शानदार रहा.फेस्टिवल सीजन ने बिक्री को तेजी दी और कई कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं किस कंपनी ने कितनी गाड़ियां बेचीं.
मारुति सुजुकी अक्टूबर में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी रही. इसने मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी और पहला स्थान हासिल किया. कंपनी ने कुल 2,38,515 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की 2,03,190 यूनिट्स से 17.40% ज्यादा है.
टाटा मोटर्स दूसरी सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी बनी. इसने इलेक्ट्रिक वीकल्स (EVs) और SUV की जबरदस्त डिमांड के चलते अच्छा प्रदर्शन किया. टाटा ने पिछली साल के मुकाबले 12.22% की वृद्धि के साथ 73,877 यूनिट्स बेचीं.
SUV सेगमेंट में Mahindra का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और यह कंपनी तीसरे स्थान पर रही. Mahindra ने 6.21% की वृद्धि के साथ कुल 66,467 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. पिछले साल इसको 62,586 ग्राहक मिले थे.
टोयोटा ने 33,503 यूनिट्स की बिक्री के साथ पांचवे नंबर पर जगह बनाई. इसकी बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है. पिछले साल कंपनी ने 29,378 यूनिट्स बेची थीं.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

मारुति, टाटा या महिंद्रा किसने अक्टबूर में बेंची सबसे ज्यादा कारें?



Source link