20 किलो गांजे के साथ पकड़ाए चार आरोपी: राजस्थान में डिलीवरी के लिए ले जा रहे थे; विदिशा और राजगढ़ के आरोपी कर रहे थे तस्करी – Guna News

20 किलो गांजे के साथ पकड़ाए चार आरोपी:  राजस्थान में डिलीवरी के लिए ले जा रहे थे; विदिशा और राजगढ़ के आरोपी कर रहे थे तस्करी – Guna News


जिले के मृगवास इलाके में गांजे की तस्करी करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वो डिलीवरी के लिए राजस्थान तरफ गांजा लेकर जा रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 20 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई गई है।

.

मृगवास पुलिस ने बताया कि SP अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले में अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा, स्मैक, अफीम, डोडाचूरा आदि की खरीद-फरोख्त व तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस का एक्शन जारी है। इसी क्रम में ASP मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और एसडीओपी चांचौड़ा मनोज कुमार झा के नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई की गई है।

चार तस्करों को पुलिस ने पकड़ा मृगवास थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक K-10 अल्टो कार क्रमांक MP04-ZH-6463 में चार व्यक्ति कुंभराज की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बड़ोद गांव के रास्‍ते राजस्थान तरफ जा रहे हैं। थाना क्षेत्र से गांजा तस्‍करी की सूचना मिलने पर नशा तस्‍करों की धरपकड़ और कार्रवाई के लिए मृगवास थाना क्षेत्र की सानई चौकी से पुलिस की एक टीम रवाना हुई।

ये आरोपी गिरफ्तार टीम द्वारा ग्राम बडौद के खंगवारीपुरा रोड़ पर उक्त कार को घात लगाकर रोक लिया गया। कार में सवार चारों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने नाम रवि पुत्र मथुरालाल साहू उम्र 27 साल निवासी शिवाजी कालोनी सुठालिया जिला राजगढ़, महेश पुत्र जगदीश साहू उम्र 35 साल निवासी ग्राम महोरी थाना उनारसीकला जिला विदिशा, रविशंकर पुत्र सूरज सिंह रघुवंशी उम्र 34 साल और अमित पुत्र जगदीश रघुवंशी उम्र 24 साल निवासी ग्राम ललचिया थाना मुरवास जिला विदिशा बताये।

जब्त माल की कीमत 14 लाख रुपए उनकी विधिवत तलाशी लेने पर उनकी कार की डिग्‍गी से खाकी रंग के टेप से लिपटे हुए बड़े-बड़े 4 पैकिट मिले। पुलिस ने उन्हें खोला तो उनमें कुल 20.858 किलोग्राम गांजा पाया गया। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये और तस्करी में इस्तेमाल अल्टो कार की कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई। इस प्रकार पुलिस ने आरोपियों से कुल 14 लाख रुपये का माल जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से बरामद गांजा।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह गांजा किन स्रोतों से खरीदते और किन नेटवर्कों तक सप्लाई करते थे, जिसकी जांच जारी है। मृगवास थाना पुलिस की नशे के विरुद्ध इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे, सानई चौकी प्रभारी SI नीरज लोधी, ASI राजेश कुमार भिलाला, प्रधान आरक्षक रामकुमार रघुवंशी, आरक्षक सोहन अनारे, नीरज धाकड़, राहुल बघेल, अमर सिंह रावत, रवि चौहान, रवि यादव, जितेन्द्र यादव, रामवीर रघुवंशी, धीरेन्द्र बघेल, संदीप और सायबर सेल के आरक्षक कुलदीप यादव की भूमिका रही।



Source link