24 घंटे के भीतर बाबर आजम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

24 घंटे के भीतर बाबर आजम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा


Last Updated:

Babar Azam goes past virat kohli: बाबर आजम ने पिछले 24 घंटे के भीतर रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम दो बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर लिए. दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर ने ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए.

बाबर आजम (Babar Azam) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में हासिल की. बाबर ने तीसरे टी20 मैच में 68 रन की पारी खेली. बाबर का टी20 इंटरनेशनल करियर का यह 40वां 50 प्लस स्कोर था. उन्होंने विराट कोहली के सर्वाधिक 39 पचास प्लस स्कोर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.बाबर ने ये उपलब्धि 124 पारी में हासिल की जबकि विराट ने 117 पारी में बनाया था.

Babar Azam, virat kohli, babar azam 39 fifties, Rohit Sharma, Babar Azam most half centuries in t20i, Babar azam   most t20i runs, babar azam breaks virat kohli, pak vs sa, बाबर आजम, विराट कोहली, रोहित शर्मा, पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, बाबर आजम टी20 के बादशाह

बाबर आजम ने इससे एक दिन पहले सीरीज के दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा था. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.बाबर 131 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4302 रन बनाकर टॉप पर पहुंच गए हैं जबकि रोहित शर्मा ने 159 टी20 मैचों में 4231 रन बनाए थे.

Babar Azam, virat kohli, babar azam 39 fifties, Rohit Sharma, Babar Azam most half centuries in t20i, Babar azam   most t20i runs, babar azam breaks virat kohli, pak vs sa, बाबर आजम, विराट कोहली, रोहित शर्मा, पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, बाबर आजम टी20 के बादशाह

बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक जड़े वहीं रोहित शर्मा के नाम 5 जबकि विराट कोहली के नाम एक शतक दर्ज हैं. बाबर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 128.99 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं जबकि विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 137.04 है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में जोस बटलर अब बाबर आजम के सबसे करीब हैं, जिन्होंने 132 पारियों में 35.49 की औसत और 148.97 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और 28 अर्द्धशतक के साथ 3869 रन बनाए हैं.

Babar Azam, virat kohli, babar azam 39 fifties, Rohit Sharma, Babar Azam most half centuries in t20i, Babar azam   most t20i runs, babar azam breaks virat kohli, pak vs sa, बाबर आजम, विराट कोहली, रोहित शर्मा, पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, बाबर आजम टी20 के बादशाह

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के तीन विकेट हॉल के बाद बाबर आजम के अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा दिया. शाहीन अफरीदी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट पर 139 रन पर रोक दिया. इसके बाद बाबर ने 47 गेंदों में 68 रन की पारी खेली और पाकिस्तान ने लाहौर में 19 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ पाकिस्तान ने 2-1 से टी20 सीरीज जीत ली. दक्षिण अफ्रीका ने रावलपिंडी में पहला मैच 55 रनों से जीता था, जबकि पाकिस्तान ने लाहौर में दूसरा मैच भी नौ विकेट से जीता था.

babar azam, babar azam fifty, Pakistan clinch series 2-1, Pakistan won t20 series vs south Africa, Pakistan vs south Africa t20, बाबर आजम, शाहीन अफरीदी

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के तीन विकेट हॉल के बाद बाबर आजम के अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा दिया. शाहीन अफरीदी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट पर 139 रन पर रोक दिया. इसके बाद बाबर ने 47 गेंदों में 68 रन की पारी खेली और पाकिस्तान ने लाहौर में 19 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ पाकिस्तान ने 2-1 से टी20 सीरीज जीत ली. दक्षिण अफ्रीका ने रावलपिंडी में पहला मैच 55 रनों से जीता था, जबकि पाकिस्तान ने लाहौर में दूसरा मैच भी नौ विकेट से जीता था.

Babar Azam, virat kohli, babar azam 39 fifties, Rohit Sharma, Babar Azam most half centuries in t20i, Babar azam   most t20i runs, babar azam breaks virat kohli, pak vs sa, बाबर आजम, विराट कोहली, रोहित शर्मा, पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, बाबर आजम टी20 के बादशाह

बाबर के 46 गेंदों पर 68 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका लगातार दूसरे मैच में भी पिछड़ गया और श्रृंखला में लगातार तीसरा टॉस हारने और पहले बल्लेबाजी करने के बाद 9 विकेट पर 139 रन ही बना सका. अनुभवहीन दक्षिण अफ्रीका ने रावलपिंडी में पहला मैच 55 रनों से जीता था, जिसके बाद पाकिस्तान ने लाहौर में लगातार दो शानदार जीत के साथ वापसी करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

Babar Azam, virat kohli, babar azam 39 fifties, Rohit Sharma, Babar Azam most half centuries in t20i, Babar azam   most t20i runs, babar azam breaks virat kohli, pak vs sa, बाबर आजम, विराट कोहली, रोहित शर्मा, पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, बाबर आजम टी20 के बादशाह

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब के अपनी पिछली 10 टी20 पारियों में पांचवीं बार शून्य पर आउट होने के बाद बाबर ने लक्ष्य का पीछा बखूबी किया. चयनकर्ताओं ने बाबर को प्रोटियाज के खिलाफ श्रृंखला के लिए वापस बुलाने से पहले लगभग एक साल तक नजरअंदाज किया था क्योंकि पाकिस्तान अभी भी अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए सही बल्लेबाजी संयोजन की तलाश में है.

Babar Azam, virat kohli, babar azam 39 fifties, Rohit Sharma, Babar Azam most half centuries in t20i, Babar azam   most t20i runs, babar azam breaks virat kohli, pak vs sa, बाबर आजम, विराट कोहली, रोहित शर्मा, पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, बाबर आजम टी20 के बादशाह

उन्होंने कप्तान सलमान अली आगा (33) के साथ 76 रनों की मैच विजयी साझेदारी की, जबकि दक्षिण अफ्रीका को सफलता हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. बाबर ने गद्दाफी स्टेडियम में 32,000 से ज़्यादा दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया जब उन्होंने तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन के ख़िलाफ लगातार तीन चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज ने विकेट के दोनों ओर अपने कुशल शॉट्स से स्कोरिंग गति को बढ़ाया.

Babar Azam, virat kohli, babar azam 39 fifties, Rohit Sharma, Babar Azam most half centuries in t20i, Babar azam   most t20i runs, babar azam breaks virat kohli, pak vs sa, बाबर आजम, विराट कोहली, रोहित शर्मा, पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, बाबर आजम टी20 के बादशाह

बाबर उस समय आउट हो गए जब जीत के लिए सिर्फ 15 रनों की जरूरत थी. उन्होंने बॉश की शॉर्ट गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर रीजा हेंड्रिक्स के हाथों में पुल कर दिया.बाबर को प्लेयर ऑफ द मैच, मास्टर बैटर ऑफ द मैच और बैटर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

homesports

24 घंटे के भीतर बाबर आजम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा



Source link