MP News Live 02 November 2025 : शिवपुरी की कॉलोनी में मगरमच्छ घुसा, वन विभाग नदारद, लोग खुद ही बन गए हीरो

MP News Live 02 November 2025 : शिवपुरी की कॉलोनी में मगरमच्छ घुसा, वन विभाग नदारद, लोग खुद ही बन गए हीरो


Live now

Last Updated:

MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP LIVE

MP News Live 02 November 2025 : शिवपुरी शहर की पॉश कॉलोनी द्वारिकापुरी में देर रात एक बड़ा मगरमच्छ घुस आया. लोग डर गए और तुरंत वन विभाग के कई अधिकारियों को फोन किए. लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. इससे कॉलोनीवासी बहुत गुस्सा हो गए. उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर खुद ही मगरमच्छ को पकड़ा. रेस्क्यू करने के बाद वे मगरमच्छ को लेकर वन विभाग के सबसे बड़े अधिकारी सीसीएफ के दफ्तर पहुंचे. वहां उन्होंने मगरमच्छ को बांध दिया. यह घटना विभाग की लापरवाही को दिखाती है. लोग कह रहे हैं कि अधिकारी फोन क्यों नहीं उठाते? अगर कॉलोनीवासी खुद नहीं करते तो क्या होता? अब विभाग पर सवाल उठ रहे हैं कि वे अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं निभाते. यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

homemadhya-pradesh

MP News Live: शिवपुरी की कॉलोनी में मगरमच्छ घुसा, वन विभाग नदारद



Source link