Last Updated:
Agriculture Tips: पापुलर का पौधा रोपाई के 6 से 8 साल बाद तैयार हो जाता है. पौधे की रोपाई मानसून में जुलाई से अगस्त या नवंबर से दिसंबर में करें. नमी इसकी ग्रोथ को बढ़ा देती है. एक यही पौधा ऐसा है जो कम लागत में बहुत अच्छा मुनाफा दे सकता है. किसान इसके बारे में और जानें…
Poplar Tree Farming: किसान अब परंपरागत खेती के इतर औषधीय पौधों, फूलों, फलों और इमारती लकड़ी के पौधे की खेती कर रहे हैं. ऐसा ही एक पौधा पॉपुलर है, जिसकी खेती करके किसाल कुछ सालों में लखपति बन सकते हैं. इसे दूसरी फसलों के साथ खेत की मेड़ पर लगा सकते हैं. इससे अतिरिक्त कमाई पक्की हो सकती है. रीवा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कृषि विभाग में पदस्थ सहायक प्राध्यापक डा. अतेंद्र गौतम बताते हैं कि पॉपुलर एक ऐसा पौधा है, जिसका उपयोग कई तरह के घरेलू उत्पाद बनाने में किया जाता है.
इतने साल करना होगा इंतजार
डॉ. अतेंद्र बताते हैं कि इनका यूज घरेलू उत्पाद बनाने में किया जाता है. पॉपुलर की लकड़ी से प्लाई, खिलौने, माचिस, लुगदी कागज, पैकिंग केस और कृत्रिम हाथ–पैर बनाने में किया जाता है. इसलिए यह महंगे दामों में आसानी से बिक जाती है. इसकी खेती के लिए दोमट और चिकनी मिट्टी बेस्ट है. मिट्टी में कार्बन की मात्रा अधिक होनी चाहिए, जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी. मिट्टी के पीएच मान 6.5 से 7.5 होना चाहिए. पॉपुलर का पौधा रोपाई के 6 से 8 साल बाद तैयार हो जाता है.
जुलाई से अगस्त या नवंबर और दिसंबर में रोपाई
पौधे की रोपाई मानसून में जुलाई से अगस्त या नवंबर और दिसंबर में करें. पौधे से पौधे के बीच की दूरी 3 मीटर और पंक्ति से पंक्ति के बीच दूरी 4 मीटर होनी चाहिए. इसके बीच में खाली जगह में आप कोई दूसरी फसल उगा सकते हैं. इसके बीच में खाली जगह में आप कोई दूसरी फसल उगा सकते हैं.
8-10 लाख की आसान कमाई
अच्छे उत्पादन के लिए किसान उन्नत किस्म के पौधों का ही चयन करें. क्लोन जी-3, जी-48, एल-34, एल-51, एल-74, एल-188, एल-247 पॉपुलर की उन्नत प्रजातियां मानी जाती हैं. एक हेक्टेयर में किसान 250 पेड़ आसानी से उगा सकते हैं. साथ ही दूसरी फसलों की खेती भी कर सकते हैं. एक पेड़ की लंबाई लगभग 80 फीट तक होती है. पॉपुलर के पौधे की रोपाई करने के तुरंत बाद सिंचाई कर देनी चाहिए. इसे नमी की अधिक जरूरत पड़ती है. पौधे की ग्रोथ अच्छी हो, इसके लिए सर्दी के मौसम में इसकी छटाई भी करते रहना चाहिए. एक हेक्टेयर में इस पौधे की रोपाई करके 8 से 10 लाख रुपये का आसानी से कमाए जा सकते हैं.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें