इन मसालों की खेती से किसान हो जाएंगे मालामाल, 40% तक सब्सिडी… कैसे करें अप्लाई, जानिए

इन मसालों की खेती से किसान हो जाएंगे मालामाल, 40% तक सब्सिडी… कैसे करें अप्लाई, जानिए


Last Updated:

Spice Cultivation: किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के द्वारा भी आर्थिक स्तर पर मदद की जा रही है, जिसमें 10000 से लेकर 40000 तक का अनुदान दिया जा रहा है. इसमें किसान को खेती की लागत में 40% तक का अनुदान सब्सिडी के रूप में मिल रही है, जानिए कितना कमा सकते हैं मुनाफा.

Spice Cultivation: रवि के सीजन किसानों के लिए खेती करने सबसे अच्छा और उपयुक्त समय माना जाता है. क्योंकि इस सीजन में परंपरागत फसलों के अलावा सब्जी और मसाला की खेती पर भी जोर दिया जाता है. यहां तक की कई किसान सब्जी और मसाला की खेती कर प्रति एकड़ लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे ही जो किसान नवाचार करना चाहते हैं सब्जी या मसाला की खेती में किस्मत आजमाना चाहते हैं तो ऐसे किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के द्वारा भी आर्थिक स्तर पर मदद की जा रही है, जिसमें 10000 से लेकर 40000 तक का अनुदान दिया जा रहा है. इसमें किसान को खेती की लागत में 40% तक का अनुदान सब्सिडी के रूप में मिल रही है. यह अनुदान राज्य मसाला विस्तार योजना और एमआईडीएच योजना के तहत दिया जा रहा है.

सागर में हॉर्टिकल्चर की डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर पीएस बडोले बताते हैं कि धनिया की खेती करने वाली किसानों को उच्च क्वालिटी का बीज खरीदना होगा, जिसमें जनरल वाले किसानों को 10000 और एससी-एसटी के किसानों को 14000 तक की सब्सिडी है. धनिया के अलावा अजवाइन, जीरा, सौंफ ,कलौंजी की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टर 20000 तक का अनुदान है. इन मसाला फसलों की खेती करने पर प्रति हेक्टेयर लागत 50000 आती है.

किसानों को कितना मिलेगा अनुदान? 
प्याज की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 20000 तक का अनुदान दिया जा रहा है तो वहीं लहसुन की खेती करने वाली किसानों को 40000 रुपए प्रति हेक्टेयर का अनुदान दिया जा रहा है. डिप्टी डायरेक्टर बताते हैं कि अगर किसान इनमें से किसी भी तरह की फसल की खेती करना चाहते हैं और योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए उसे सबसे पहले और उद्यानिकी विभाग के एमपीएफएसटी पोर्टल पर अपना पंजीयन करवाना होगा और फिर जी योजना का लाभ चाहते हैं, तो उसका चयन करना होगा. लॉटरी सिस्टम से चयन होने के बाद उसे बिल जमा करने होंगे, जिसके आधार पर अनुदान की राशि उसके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

इन मसालों की खेती से किसान हो जाएंगे मालामाल, 40% तक सब्सिडी, कैसे करें अप्लाई



Source link