एनआरसी केंद्र में 9 कुपोषित बच्चे मिले: एसडीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों और सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया – Raisen News

एनआरसी केंद्र में 9 कुपोषित बच्चे मिले:  एसडीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों और सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया – Raisen News


रायसेन जिले बेगमगंज में एसडीएम सौरभ मिश्रा ने सोमवार शाम को महिला एवं बाल परियोजना अधिकारी रामकुमार सोनी के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों और सिविल अस्पताल के एनआरसी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एनआरसी केंद्र में नौ कुपोषित बच्चे भर्ती थे जिनका उपचार

.

एसडीएम ने केंद्र प्रभारी से बच्चों के पोषण, पौष्टिक भोजन और अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कुपोषण की वर्तमान स्थिति और सरकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा की।

केंद्र प्रभारी ने बताया कि भर्ती बच्चों का शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा नियमित इलाज किया जाता है। इसके अतिरिक्त, उन्हें और उनकी माताओं को पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया जाता है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि केंद्र में अब तक जितने भी कुपोषित बच्चे आए हैं, उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही छुट्टी दी गई है। फिलहाल, केंद्र में नौ बच्चे भर्ती हैं, जिनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।



Source link